Bihar News: '20 करोड़ दो वरना...', RJD सांसद संजय यादव से मांगी गई रंगदारी; परिवार को भी जान से मारने की मिली धमकी
लालू परिवार के करीबी नेता से फिरौती मांगी गई है। राज्यसभा सांसद संजय यादव को फोन पर 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर परिवार समेत अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी गई है। सांसद ने तत्काल सचिवालय थाने की पुलिस को सूचना दी और लिखित शिकायत की। पुलिस आरोपित की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, पटना। लालू परिवार के करीबी और राजद से राज्यसभा सदस्य संजय यादव से रविवार को फोन पर 20 करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की गई है।
रंगदारी नहीं देने पर परिवार समेत अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी गई है। दोपहर में सांसद को जब कॉल आया, तब वे सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर थे।
उन्होंने तत्कॉल सचिवालय थाने की पुलिस को सूचना दी और लिखित शिकायत की। थानेदार संजीव कुमार ने बताया कि आरोपित की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
भाई ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
- इधर, राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव व अरुण कुमार यादव एवं प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने सरकार से सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
- संजय यादव राजधानी पटना की पाटलिपुत्र कॉलोनी में रहते हैं। दोपहर में वे पार्टी के काम से राबड़ी देवी के आवास पर गए थे।
- 40 मिनट के अंतराल पर दो बार उनके सरकारी नंबर पर कॉल आया था। फोन उनके सहायक के पास था।
- जब सहायक ने कॉल उठाया तो आरोपित ने उनसे सांसद से बात कराने कहा। सांसद को फोन देते ही आरोपित ने कहा कि वह गैंग्सटर बोल रहा है।
अपहरण कर सबकी हत्या करने की धमकी
उसने कहा कि परिवार की सलामती चाहते हो तो 20 करोड़ रुपये दो, वरना अपहरण कर सबकी हत्या कर दी जाएगी। प्रभाव जमाने के लिए संजय यादव ने कहा कि वह सांसद हैं।
इस पर आरोपित ने कहा कि वह अमेरिका में है। उसे मालूम है कि उसके परिवार के लोग किस रास्ते कहां जाते हैं। यहां बैठकर सांसद, मंत्री, प्रधानमंत्री किसी को भी वह मार सकता है। इतना कहकर आरोपित ने फोन काट दिया।
गौरतलब हो कि पिछले मंगलवार को लारेंस बिश्नोई के नाम से श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह से 30 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में कोतवाली थाने की पुलिस ने उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से आरोपित को गिरफ्तार किया था।
महिला को मोबाइल से जान मारने की धमकी
दूसरी तरफ, गोपालगंज के हथुआ दक्षिण मोहल्ले में महिला तथा उसके पुत्र को अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल से जान मारने की धमकी दी है।
पीड़ित महिला इस्लाम हुसैन की पत्नी सलमा खातून ने हथुआ थाना में प्राथमिकी की है। महिला ने आरोप लगाया गया है कि 13 जनवरी से 16 जनवरी तक लगातार चार अलग-अलग अंजन मोबाइल नंबरों से किसी अपराधी की ओर से धमकी दी जा रही है।
धमकी देने वाले अपराधी ने महिला तथा उसके पुत्र की हत्या कर देने की बात कही है। पिता के पति तथा पुत्र रोजी-रोटी के लिए बाहर रहते हैं और घर में महिला अकेली रहती है। प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।