Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार को मिल गई एक और सौगात, Greenfield Expressway से जुड़ेंगी पटना की 2 सड़कें; केंद्र सरकार ने दी खुशखबरी

    पटना के रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच छह लेन के ग्रीनफील्ड कारिडोर को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट के लिए 1082.85 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद ट्वीट कर इस प्रोजेक्ट की मंजूरी की जानकारी दी। यह प्रोजेक्ट आमस-दरभंगा राजमार्ग का हिस्सा है और इससे पश्चिम बंगाल झारखंड और उत्तर पूर्व राज्यों की संपर्कता में सुधार होगा।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 19 Jan 2025 09:32 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। पटना में रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच छह लेन के ग्रीनफील्ड कारिडोर के निर्माण को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दे दी है।

    इसके निर्माण के लिए 1082.85 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गयी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खुद ट्वीट कर इस प्रोजेक्ट की मंजूरी के बारे में जानकारी दी।

    रामनगर से कच्चीदरगाह छह लेन ग्रीनफील्ड कारिडोर आमस-दरभंगा राजमार्ग के हिस्से के रूप में है। आमस-दरभंगा परियोजना दो आर्थिक कारिडोर राष्ट्रीय उच्च मार्ग एनएच 19 और एनएच-57 के बीच सीधी संपर्कता प्रदान करेगा।

    इससे पश्चिम बंगाल, झारखंड व उत्तर पूर्व राज्यों की संपर्कता मे भी सुधार होगा। नितिन गडकरी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि इस प्रोजेक्ट से देश के पूर्वी हिस्से में लंबे मार्ग के यातायात और माल ढुलाई में सुधार करने में भी मदद मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक और प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

    • बिहार के एक अन्य प्रोजेक्ट को भी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अपनी अनुमति प्रदान की है। किशनगंज जिले में एनएच 27 तथा एनएच 327 ई को जोड़ने के लिए स्पर निर्माण योजना को मंजूरी दी गयी है।
    • स्पर का निर्माण किशनगंज- बहादुरगंज के बीच फोरलेन में होगा। इसकी लंबाई 24. 849 किमी है। इसके लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1117.01 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।
    • इस संबंध में जानकारी दी गयी कि यह परियोजना आर्थिक कारिडोर के रूप में है। यह सड़क विभिन्न शहरों से होते हुए सिलीगुड़ी हवाई अड्डे तक की संपर्कता को भी सहज करेगी। यात्रा समय में भी कमी आएगी।

    बखरी बाजार को जाम से मिलेगी निजात, बनेगी बाइपास सड़क

    प्रगति यात्रा में बेगूसराय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बखरी को बहुत बड़ी सौगात दी है। जाम की समस्या से जूझ रहे शहर को निजात दिलाने के लिए बाइपास सड़क का निर्माण कराया जाएगा। कारगिल विजय सभा भवन में संपन्न समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की।

    बखरी से बहादुरपुर सीमा तक बनने वाली बाइपास सड़क का निर्माण हो जाने के बाद बेगूसराय जिला मुख्यालय सहित रोसड़ा व हसनपुर के लोगों को खगड़िया जिले के हरिपुर-अलौली जाने के लिए जाम रहित मार्ग सुगम हो जाएगा। वहीं, बखरी के ऐतिहासिक उजान बाबा स्थान को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के प्रयास को भी गति मिलेगी।

    मालूम हो कि बखरी में मैरिन ड्राइव की तर्ज पर चंद्रभागा नदी के तट होते हुए भाया उजान बाबा स्थान से खगड़िया जिले के बहादुरपुर सीमान तक बाइपास सड़क के निर्माण के लिए स्थानीय लोग तथा उजान बाबा स्थान समिति के सदस्य लगातार मांग उठाते रहे हैं।

    जागरण भी जनसमस्याओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए खबरों के माध्यम से इसे लगातार उठाया। मुख्यमंत्री की घोषणा से अब यह साकार होता दिख रहा है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar के किसी कोने से 3 घंटे में आ सकेंगे पटना, इन हाई स्पीड कॉरिडोर और एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण

    Expressway: जहानाबाद में कहां-कहां से गुजरेगा एक्सप्रेसवे? 6 लेन सड़क से बदल जाएगी जिले की सूरत