Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar के किसी कोने से 3 घंटे में आ सकेंगे पटना, इन हाई स्पीड कॉरिडोर और एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण

    बिहार के किसी भी हिस्से से पटना पहुंचने में लगने वाले समय को और कम करने की योजना है। अगले दो सालों में पटना से राज्य के किसी भी हिस्से तक पहुंचने में सिर्फ तीन घंटे लगेंगे। अभी पांच घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस बारे में जानकारी दी।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 04 Jan 2025 08:49 AM (IST)
    Hero Image
    प्रदेश में निर्माणाधीन योजनाओं को तेजी से पूरा करने का लक्ष्य

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश के किसी भी हिस्से से अगले दो वर्षों के भीतर पटना तीन से साढ़े तीन घंटे के भीतर पहुंच सकेंगे। वर्तमान में पांच घंटे के भीतर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र से राजधानी पहुंचने के लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है। उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संवाददाता सम्मेलन में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, सचिव संदीप पुडलकुट्टी, एनएचएआइ के क्षेत्रीय अधिकारी वाईबी सिंह व कई अन्य आला अधिकारी भी मौजूद थे।

    नए लक्ष्य को केंद्र में रख अवरोधों को दूर किया जा रहा है। अब प्रदेश के किसी भी हिस्से से पटना तीन घंटे के भीतर पहुंचने का जो नया लक्ष्य तय किया गया है उसे केंद्र में रख लक्ष्य के अवरोधों को दूर किया जा रहा। इस वर्ष जिन अवरोधों को दूर किया जा रहा उसके लक्ष्य निर्धारित कर लिए गए हैं।

    अगले तीन साल में प्रदेश के किसी भी हिस्से से राजधानी तीन घंटे में पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पथ निर्माण विभाग,नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे निर्माणाधीन योजनाओं को तेजी से पूरा करने में जुटा हुआ है।

    इन लक्ष्य को पूरा किया जाएगा

    • पटना-बिहटा -कोईलवर खंड का निर्माण।
    • बकरपुर-मानिकपुर के ग्रीन फील्ड एलायनमेंट का निर्माण।
    • हाई स्पीड कॉरिडोर एवं एक्सप्रेसवे का निर्माण।

    इसके तहत गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (416 किमी), पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे (282 किमी) तथा रामजानकी मार्ग फोर लेन का निर्माण शीघ्र आरंभ होगा।

    पूर्व से पश्चिम जाने के लिए बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे, बक्सर-पटना-मोकामा-मुंगेर-भागलपुर-मिर्जा चौकी फोर लेन सड़क का निर्माण भी शीघ्र आरंभ होगा।

    फारबिसगंज- कहलगांव-बाराहाट कारिडोर, नवादा -वारसलिगंज-मोकामा, बरौनी-झंझारपुर-लदनियां कारिडोर के निर्माण को ले भी केंद्र से अनुरोध किया गया है।

    वाल्मीकिनगर से छपरा के बीच नारायणी एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जाएगा, जिसे कई अन्य सड़कों से भी संपर्कता मिलेगी। पटना से बाहर निकलने की योजना के तहत मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ, अशोक राजपथ डबल डेकर फ्लाईओवर पुल तथा दीघा से दीदारगंज तक जेपी पथ पथ का निर्माण शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

    ये नई सुविधाएं हो रहीं बहाल

    • मुजफ्फरपुर बाईपास का निर्माण 15 फरवरी तक होगा पूरा हो जाएगा।
    • बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन 15 फरवरी तक पूरा हो जाएगा।
    • औंटा-सिमरिया छह लेन पुल 15 फरवरी तक होगा पूरा हो जाएगा।
    • सरिस्ताबाद-नत्थुपुर सड़क जून में पूरा हो जाएगा।
    • दीदारगंज तक गंगा पथ मार्च तक पूरा हो जाएगा।
    • हाजीपुर-छपरा पथ पर गंडक नदी पर फोरलेन पुल का काम नवंबर 2025 में पूरा होने की संभावना है।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: बख्तियारपुर-मोकामा फाेर लेन सड़क कब से चालू होगी? आ गई फाइनल डेट; पटना जाना होगा आसान

    Road Construction: नीतीश सरकार ने दी खुशखबरी, सीतामढ़ी में बनेंगी दो दर्जन से अधिक नई सड़कें