Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Construction: नीतीश सरकार ने दी खुशखबरी, सीतामढ़ी में बनेंगी दो दर्जन से अधिक नई सड़कें

    सीतामढ़ी के लोगों के लिए खुशखबरी है। 26 दिसंबर को प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 96 करोड़ की लागत से 53 योजनाओं का शिलान्यास किया था इसमें सड़क निर्माण भी शामिल था। सीएम के शिलान्यास के बाद अब जल्द ही सीतामढ़ी के गांवों में 24 से ज्यादा सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इससे लोगों का आने-जाने में आसानी होगी।

    By Vijay K Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 02 Jan 2025 10:18 AM (IST)
    Hero Image
    सीतामढ़ी के गांवों को मिलेगी नई सड़क की सौगात

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। जिले के विभिन्न प्रखंडों में इस वर्ष ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इसका निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से कराया जाएगा।

    बीते 26 दिसंबर को प्रगति यात्रा के तहत सीतामढ़ी आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 96 करोड़ की लागत से 53 योजनाओं का शिलान्यास किया था। इन्हीं योजनाओं में ग्रामीण विभाग की ये योजनाएं भी शामिल हैं। इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सड़कों का होगा निर्माण

    • डुमरा प्रखंड के रसलपुर स्थित कपाली मंदिर से मिश्रौलिया अनुसूचित जाति टोला तक की सड़क 232.663 लाख रुपये की लागत से निर्माण होगा।
    • बाला पासवान के घर से मनियारी टोला तक 197.560 लाख रुपये की लागत से निर्माण होगा।
    • देउआ अनुसूचित जाति स्कूल से धुबौली लालधारी टोला 176.493 लाख रुपये की लागत से निर्माण होगा।
    • प्रह्लाद राय के घर से देउआ प्रकाश राय टोला तक 188.886 लाख रुपये की लागत से निर्माण होगा।
    • धरमनी टोला से हिरोलवा तक 143.256 लाख रुपये की लागत से निर्माण होगा।
    • बार्डर हाइवे रोड से बेलवापरी टोला तक 129.104 लाख रुपये की लागत से निर्माण होगा।
    • मिथिलेश ठाकुर के घर से बाबू साहेब के पोखर तक 120.822 लाख रुपये की लागत से निर्माण होगा।
    • सीताराम राउत के घर से जालिम सिंह टोला तक 104.065 लाख रुपये की लागत से निर्माण होगा।

    सोनबरसा पीडीब्ल्यूडी पथ से तीन टोलवा सोनबरसा तक 97.470 लाख, राजमंगल पासवान के घर से लक्ष्मण राय के घर तक 88.311 लाख, आरइओ रोड मुजौलिया चांदी रजवाड़ा से मुस्लिम टोला बथुआरा तक 85.525 लाख, सोसौला चौक जीविका कार्यालय से जोत नारायण झा के घर तक 77.86 लाख, डीएवी मेन रोड से भोला ओझा के घर तक 59.73 लाख की लागत से सड़क बनेगी।

    रामबाबू के घर से श्याम बाबू के घर तक 56.451 लाख, प्रेमनगर ठिकहा पथ से विनोद साह के घर तक 56.174 लाख, हरकिशोर सिंह के घर से राकेश कुमार सिंह के घर तक 51.498 लाख की राशि से निर्माण कराया जाएगा।

    पीडब्ल्यूडी सड़क गोविंद फंदह से गोविंद फंदह कानू टोल तक 50.102 लाख, नुनिया टोल से लक्षमण साह के घर तक 44.675 लाख, मेहसौल कब्रगाह से इम्तियाज अहमद के घर तक 39.502 लाख, अरुण मिश्रा के घर से प्रमोद राय के घर तक 38.39 लाख, कोआही से गिद्धा सहनी टोला तक 33.822 लाख की लागत से निर्माण होगा।

    गाढ़ा बाजपट्टी से सतो साह के घर तक 26.07 लाख, एमएमजीएसवाइ अथरी बाजार वाया अथरी हाई स्कूल से महादलित टोला वार्ड 4 तक 24.929 लाख, पुरानी एनएच 77 से महेंद्र ठाकुर के घर तक 24.508 लाख, लखिंद्र साह के घर से राम इकबाल भंडारी के घर तक 23.075 लाख, सड़क निर्माण कराया जाएगा।

    थुम्मा अथरी रोड से लालबाबू राय के घर तक 15.878 लाख, एनएच 77 से महेश्वर मलिक के घर तक 14.043 लाख एवं एनएच 77 से चंदेश्वर दास के घर तक 10.165 लाख की राशि से सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

    ये भी पढ़ें

    15 सालों के इंतजार के बाद छपरा को मिलने जा रही बड़ी सौगात, नए NH को लेकर आ गई खुशखबरी; पटना जाना होगा आसान

    Expressway: जहानाबाद में कहां-कहां से गुजरेगा एक्सप्रेसवे? 6 लेन सड़क से बदल जाएगी जिले की सूरत