Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 सालों के इंतजार के बाद छपरा को मिलने जा रही बड़ी सौगात, नए NH को लेकर आ गई खुशखबरी; पटना जाना होगा आसान

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 02:31 PM (IST)

    छपरा को इस साल बड़ी सौगात मिल सकती है। छपरा-हाजीपुर के बीच एनएच 19 सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इस वर्ष के अंत तक इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। यह सड़क बनने से छपरा के विकास में तेजी आएगी और लोगों का जुड़ाव जिला मुख्यालय से लेकर राज्य मुख्यालय तक काफी सुगम मार्ग से हो जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    प्रवीण, छपरा। एक सड़क जिसके बनने का इंतजार जिलावासी ही नहीं, यहां से होकर पटना की तरफ जाने वाले हर किसी को वर्षों से था। लोग इसे कभी नहीं बनने वाली सड़क मानकर संतोष कर चुके थे। मगर विभाग के द्वारा पिछले एक वर्ष से काम में जो तेजी दिखाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसका परिणाम यह हुआ कि इस वर्ष आधिकारिक रूप से लोगों के लिये एनएच 19 सड़क पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद छपरा से पटना जाने वाले लोगों को बड़ी सहूलियत होगी।

    नए वर्ष पर इस सड़क का आम लोगों के लिए पूर्ण रूप से चालू होना किसी बड़ी सौगात से कम नहीं होगा, क्योंकि इसका इंतजार लोग पिछले डेढ़ दशक से कर रहे थे।

    सड़क चालू होने के बाद इस क्षेत्र का तेजी से होगा विकास

    छपरा से हाजीपुर के बीच एनएच 19 सड़क 66.74 किलोमीटर लंबी है। यह सड़क मार्ग टेकनिवास से लेकर डोरीगंज, दिघवारा, नयागांव, सोनपुर होते हुए हाजीपुर तक जाती है। यह मार्ग बिल्कुल शहर से बाहर है। उससे आवागमन करने में लोगों को समय की काफी बचत होगी।

    इस सड़क का वर्ष 2009 में सीपीआर तैयार करने के बाद 28 जुलाई 2010 को विभाग के द्वारा देश की एक बड़ी कंपनी को काम दिया गया था। 27 जनवरी 2011 में कंपनी ने सड़क निर्माण के लिए काम भी लगा दिया।

    इस काम को 24 जुलाई 2013 तक पूरा करके आम लोगों के लिए चालू कर देना था, मगर जिस तरह से काम की शुरुआत की गई, उसमें लगातार बाधा उत्पन्न होने लगी और धीरे-धीरे समय बीतता गया।

    समय के साथ डेढ़ दशक बीत गए। मगर अब कुछ जगहों को छोड़कर काम को पूरा कर लिया गया है। कंपनी के द्वारा काम को पूरा करने के बाद विभाग के अधिकारी सड़क की जांच करेंगे। इसके बाद आधिकारिक तौर पर इस वर्ष सड़क को चालू कर दिया जाएगा। जो इस वर्ष जिले के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी।

    सड़क मार्ग के बन जाने से छपरा के एक छोर के विकास की जो गति रुकी थी, उसमें काफी तेजी आएगी। लोगों का जुड़ाव जिला मुख्यालय से लेकर राज्य मुख्यालय तक काफी सुगम मार्ग से हो जाएगा।

    बड़े-बड़े स्कूल की गाड़ियां ग्रामीण क्षेत्रों में आने लगेंगी, जिससे पढ़ाई की व्यवस्था भी बेहतर होगी। व्यापारी भी कम समय में कम दूरी तय कर शहर से जुड़ जाएंगे, जिसके कारण लोगों को भारी फायदा होगा।

    जुलाई 2025 में चालू हो सकता है रिविलगंज बाइपास

    • छपरा से रिविलगंज मांझी होते हुए बलिया जाने वाले लोगों के लिए इस नववर्ष में बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है।
    • विभाग के द्वारा जो बाईपास बन रहा है उसे जुलाई 2025 में आम लोगों के लिए शुरू करने की तिथि निर्धारित की गई है।
    • अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस सड़क को आधिकारिक तौर पर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके बाद शहर या रिविलगंज में जो जाम की स्थिति बनती है, उस पर काफी हद तक लगाम लग जाएगा।

    यह भी पढ़ें-

    नीतीश के मंत्री रत्नेश सदा को ऑटो ने मारी टक्कर, मची अफरा-तफरी; 4 बॉडीगार्ड हुए जख्मी

    मुसलमानों पर दिए बयान से पलटे BJP विधायक शैलेंद्र, कहा- मैं तो सिर्फ वैसे....