Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: नीतीश के मंत्री रत्नेश सदा को ऑटो ने मारी टक्कर, मची अफरा-तफरी; 4 बॉडीगार्ड हुए जख्मी

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 01:34 PM (IST)

    बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सादा को उनके पैतृक गांव बलिया सिमर में मार्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो ने टक्कर मार दी। जिसमें मंत्री समेत उनके चार गार्ड जख्मी हो गए। सभी को सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उपचार के बाद छोड़ दिया गया। मंत्री को सिर और पैर में चोट लगी थी। घटना के वक्त अफरा-तफरी मच गई थी।

    Hero Image
    नीतीश कुमार के मंत्री रत्नेश सदा दुर्घटनाग्रस्त (जागरण)

    जागरण संवाददाता, सहरसा। Bihar News: बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सादा को उनके पैतृक गांव बलिया सिमर में मार्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो ने टक्कर मार दी। जिसमें मंत्री समेत उनके चार गार्ड जख्मी हो गए। सभी को सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उपचार के बाद छोड़ दिया गया। मंत्री को सिर और पैर में चोट लगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे रत्नेश सदा

    दरअसल, नए साल पर सहरसा स्थित अपने गांव बलिया सिमर पहुंचे मंत्री आज सुबह मॉर्निंग वॉकिंग के लिए 4 बॉडीगार्ड के साथ घर से बाहर निकले थे। अचानक टहलने के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो सामने आ गया। ऑटो वाले ने पहले बॉडीगार्ड को टक्कर मार दी, फिर मंत्री भी चपेट में आ गए। इस टक्कर में मंत्री समेत 4 बॉडीगार्ड जख्मी हो गए। हादसे के बाद उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया।

    दो-तीन घंटे के इलाज के बाद अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

    अस्पताल ले जाने के बाद दो से तीन घंटे इलाज चला और फिर इसके बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि मंत्री को सर के पिछले हिस्से और पांव में चोट लगी है, उनका इलाज किया गया। मंत्री के गार्ड को हाथ और पैर में चोट लगी है। इलाज के दौरान सामान्य स्थिति होने पर मंत्री के विशेष आग्रह पर उन्हें घर जाने दिया गया।

    कौन हैं रत्नेश सदा (Who is Ratnesh Sada)

    • रत्नेश सदा जीतनराम मांझी की तरह ही दलित समुदाय के नेता हैं, वे मुसहर समाज से आते हैं।
    • ऐसे में चर्चा है कि रत्नेश सदा जीतनराम मांझी की जगह एक अच्छा रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। 
    • रत्नेश का जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा। उनके पिता लक्ष्मी सदा मजदूर थे, राजनीति में आने से पहले वे खुद रिक्शा चलाकर गुजारा करते थे, इसके बाद वे राजनीति में आ गए।
    • करीब 30 साल के सार्वजनिक-राजनीतिक जीवन के दौरान वे जदयू में उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव सह सुपौल जिला संगठन प्रभारी समेत कई अन्य पदों पर रहे।
    • तीन बार से विधायक वे पहली बार साल 2010 में विधायक बने।
    • उस समय से वे लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं। अब उन्हें नीतीश मंत्रिमंडल में जगह मिली है।
    •  रत्‍नेश सदा के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।
    • उनकी कुल चल-अचल संपत्ति 1.30 करोड़ की है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Police News: सिवान के पुलिस कर्मियों के लिए बना नया नियम, DIG के आदेश से मचा हड़कंप

    Bhagalpur News: भागलपुर में इन वाहन मालिकों पर होगा एक्शन, नए SSP ने कर दिया एलान; कहा- अब ये सब नहीं चलेगा