बिहार यूनिवर्सिटी में खत्म हुई छात्र-कर्मचारी और शिक्षकों की हड़ताल, KK Pathak के विभाग ने VC समेत 4 पर दर्ज कराई थी FIR
बीआए बिहार युनिवर्सिटी के चार उच्च पदाधिकारियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरोध में चल रहा आंदोलन समाप्त हो गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कुलपति प्रो.शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय और सभी कॉलेजों में बुधवार से सभी कक्षाएं नियमित रूप से चलेंगी। FIR को विश्वविद्यालय की स्वायत्ता पर हमला बताते हुए कुलपति ने कहा कि अपने मान-सम्मान की लड़ाई हम संवैधानिक तरीके से लड़ेंगे।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University) में कुलपति प्रो.शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, कुलसचिव प्रो.संजय कुमार समेत चार पदाधिकारियों के खिलाफ हुई प्राथमिकी के विरोध में चल रहा आंदोलन समाप्त हो गया है।
इसकी जानकारी देते हुए मंगलवार को कुलपति प्रो.शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार से विश्वविद्यालय और कॉलेजों की सभी कक्षाएं नियमित रूप से चलेंगी। इसके अलावा प्रशासनिक कार्य भी नियमित रूप से संचालित होंगे।
क्यों दर्ज हुई थी FIR
बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक (KK Pathak) ने कुलपति प्रो.शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी और कुलसचिव प्रो.संजय कुमार पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाया है।
इन आरोपों के संदर्भ में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र प्रसाद ने थाने में कुलपति, कुलसचिव समेत चार पदाधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।
इसी FIR के विरोध में विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी संघ पिछले कुछ दिनों से आंदोलन कर रहे थे।
सम्मान के लिए लड़ेंगे कानूनी लड़ाई
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्वायत्ता पर हमला और उनके खिलाफ की गई FIR के खिलाफ अपने मान-सम्मान की लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ेंगे।
विश्वविद्यालय और कॉलेजों का मुख्य उद्देश्य छात्र हित है। छात्रों-कर्मचारियों और शिक्षक संगठनों के विरोध के कारण पठन-पाठन समेत सभी प्रशासनिक कार्य ठप हो गए थे।
एकेडमिक माहौल को प्रभावित किए बिना दर्ज कराएंगे विरोध
कुलपति ने बताया कि सभी संगठनों से छात्र हित में एकेडमिक और प्रशासनिक माहौल को प्रभावित किए बिना विरोध दर्ज कराने का अनुरोध किया गया है।
इसके बाद सभी संगठन हड़ताल को वापस लेने के लिए सहमत हो गए हैं। ऐसे में बुधवार से कॉलेज और विश्वविद्यालय मुख्यालय की सभी कक्षाएं नियमित रूप से संचालित होंगी और प्रशासनिक कार्य भी नियमित रूप से होते रहेंगे।
जल्द घोषित होगी परीक्षा की नई डेट
कुलपति ने बताया कि स्थगित हुई परीक्षाओं के लिए नई तिथि की घोषणा एक से दो दिनों के अंदर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने पिछले कुछ महीने में जिस रफ्तार से कार्य किया है, उससे सत्र लगभग पटरी पर आ गया है।
उन्होंने कहा कि 2020-23 की स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा का परिणाम हर हाल में इस वर्ष देने की योजना है। इस बीच सत्र को डीरेल करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है। इसका संवैधानिक तरीके से विरोध किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।