Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों से काट दिए गए 5 लाख 40 हजार बच्चों के नाम, विभाग का तर्क जान रह जाएंगे हैरान

    Bihar News अपर मुख्य सचिव के के पाठक के सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर दिए गये आदेश के बाद से शिक्षा विभाग एक्शन में है। विभाग ने स्कूलों से गायब रहने वाले करीब साढ़े पांच लाख छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया है। ये ऐसे छात्र थे जो स्कूल से लंबे समय से गायब चल रहे थे

    By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Tue, 10 Oct 2023 01:21 AM (IST)
    Hero Image
    सरकारी विद्यालयों से 5 लाख 40 हजार बच्चों के नाम काटे गए।

    राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग के एक्शन से ऐसा लग रहा है कि अपर मुख्य सचिव के के पाठक किसी को बख्शने के मूड में नहींं हैं। के के पाठक के आदेश के बाद प्रारंभिक से लेकर माध्यमिक विद्यालयों से अब तक पांच लाख 39 हजार 466 छात्र-छात्राओं के नामांकन रद्द किए जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये विद्यार्थी पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के हैं, जो सरकारी विद्यालयों में नामांकन के बावजूद बिना सूचना के लगातार गैरहाजिर थे।

    शिक्षा विभाग का क्या है तर्क

    शिक्षा विभाग का मानना है कि इनमें दोहरे नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक होगी, जो पढ़ाई के लिए निजी विद्यालयों में नामांकित हैं, लेकिन सरकार की लाभुक योजनाओं का लाभ लेने के लिए अभिभावकों ने उनका सरकारी विद्यालयों में नाम लिखा रखा है। ऐसे विद्यार्थी सरकारी विद्यालयों से लगातार गैरहाजिर चल रहे थे।

    क्या कहती है विभाग की मॉनीटरिंग रिपोर्ट

    शिक्षा विभाग की मॉनीटरिंग रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी विद्यालयों में गैरहाजिर चल रहे करीब पांच लाख 40 हजार विद्यार्थियों के नाम काटे जा चुके हैं।

    उनमें पहली कक्षा के 31 हजार 567, दूसरी कक्षा के 49 हजार 214, तीसरी कक्षा के 67 हजार 294, चौथी कक्षा के 74 हजार 394, पांचवी कक्षा के 72 हजार 832, छठी कक्षा के 63 हजार 667, सातवीं कक्षा के 60 हजार 354, आठवीं कक्षा के 58 हजार 563, नौवीं कक्षा के 4 हजार 934, 11वीं कक्षा के 3 हजार 765 और 12वीं कक्षा के 2 हजार 198 विद्यार्थी हैं।

    नीट यूजी के सिलेबस में किया गया बदलाव

    जागरण संवाददाता, पटना। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने नीट यूजी के सिलेबस में थोड़ा बदलाव किया है। 11वीं व 12वीं के फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलाजी (पीसीबी) के कई चैप्टर को हटाया गया है।

    पहले 11वीं व 12वीं से 97 चैप्टर शामिल किए गए थे। इनमें से 18 घटा दिए गए हैं। नीट यूजी 2024 के लिए पीसीबी के 79 चैप्टर से सवाल पूछे जायेंगे। बदलाव एनसीईआरटी की पुस्तक के अनुसार किया गया है। विस्तृत जानकारी एनएमसी की वेबसाइट https://www.nmc.org.in/ पर अपलोड है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Paper Leak: सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, 2 सरकारी कर्मियों ने ही भेजी थी आंसर-की

    Aditya L1 Mission नासा के मिशन की कॉपी नहीं आदित्य एल-1, सूर्य के अक्षय ऊर्जा के स्रोत के राज से उठाएगा पर्दा