PM Awas Yojana: अब घर बैठे मिलेगा पीएम आवास का लाभ, ऑनलाइन दर्ज करें अपना नाम; इस ऐप को डाउनलोड करें
मधेपुरा में पीएम आवास योजना के तहत नाम जोड़ने के लिए सभी प्रखंडों में अभियान चलाया जा रहा है। 31 मार्च तक नाम जोड़े जाएंगे। सदर प्रखंड में 17 पंचायतों में 3369 लोगों का सर्वे कर नाम जोड़ा गया है। लोग मोबाइल ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। बीडीओ ने अवैध मांग की शिकायत करने के लिए संपर्क नंबर और लिखित आवेदन देने की सलाह दी।

जागरण संवाददाता, मधेपुरा। पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) में नाम जोड़ने को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य में पीआरएस और ग्रामीण आवास सहायक को लगाया गया है। नाम जोड़ने का कार्य 31 मार्च तक होगा।
आवास योजना में नाम जोड़े जाने को लेकर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि अभी सदर प्रखंड के 17 पंचायत में 3369 लोगों का सर्वे कर नाम जोड़ा जा चुका है।
इस ऐप पर जाकर आवेदन करें
बीडीओ ने बताया कि सर्वे सूची में लोग मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपना नाम जोड़ सकते हैं। इसके लिए pmayg.nic.in/infoapp.html लिंक पर जाकर अपनी पूरी जानकारी देकर आवेदन को अपलोड करने पर आवास सूची में नाम शामिल हो जाएगा।
बीडीओ ने कहा कि अगर नाम जोड़ने के कार्य में सर्वे कर्मी से किसी तरह की मांग की जा रही है, तो इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी के नंबर 90310-71599 पर करें। इस संदर्भ में लिखित आवेदन भी प्रखंड कार्यालय दें। शिकायत की जांच कर तत्काल संबंधित कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी।
सर्वेक्षण में नए परिवार हो रहे शामिल
पीएम आवस को लेकर कराए जा रहे सर्वेक्षण में नए परिवारों को शामिल किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण में उन्हीं लोगों का नाम जोड़ा जा रहा है, जिनका पहले सर्वेक्षण सूची में नाम नहीं शामिल था।
अब ऐसे लोगों का नाम शामिल किया जा रहा है। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक को ड्यूटी पर लगाया गया है। इन लोगों के द्वारा पात्र लोगों का नाम प्रतीक्षा सूची (PM Awas Yojana Waiting List) में जोड़ा जा रहा है।
स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर जोड़ सकते हैं नाम:
पीएम आवास योजना के सर्वेक्षण सूची में पात्र लाभार्थी अपना नाम स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर जोड सकते हैं। इसके अलावा, ग्रामीण आवास सहायक और पंचायत रोजगार सेवक के माध्यम से भी नाम जोड़ा जा रहा है। साथ ही प्रखंड कार्यालय में जाकर भी आवेदन जमा कर सकते हैं।
सर्वेक्षण के नाम पर पैसे मांगने वालों की करें शिकायत
प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत में गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पक्का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 के लिए सर्वे का काम तेजी से चल रहा है। चौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक ने बताया कि चौसा के सभी पंचायत मे पीएम आवास के नए सर्वे का शामिल होने वाले लोगों को 2024-25 से 2028-29 तक योजना के तहत पक्का माकान मुहैया कराना है।
उन्होंने कहा, इसके लिए पंचायत सचिव व आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक को प्रखंड के सभी पंचायत के प्रतिनियुक्त कर सभी गांव, टोले में घर-घर जाकर सर्वे का काम किया जा रहा है। बीडीओ ने बताया कि अच्छी बात यह है कि पीएम आवास के लिए खुद भी अपने मोबाइल से पात्र अप्लाई कर सकते हैं। सर्वे का काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।
बीडीओ ने बताया कि पीएम आवास सर्वे में नाम जुड़वाने के लिए किसी भी व्यक्ति अर्थात सरकारी कर्मी या बिचौलिया के द्वारा किसी प्रकार की अवैध राशि वसूली करने का मामला आने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। किसी के बहकावे में न आएं, सर्वे का काम नि:शुल्क हो रहा है। अगर कोई पैसे मांगता है तो इसकी शिकायत तुरंत करें।
ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana सर्वे में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई, बीडीओ ने दिए सख्त निर्देश
ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana की शर्तों में हुआ बड़ा बदलाव, अगर माता-पिता ले चुके हैं आवास का लाभ तो अब बेटे नहीं होंगे पात्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।