PM Awas Yojana सर्वे में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई, बीडीओ ने दिए सख्त निर्देश
पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत चल रहे आवास सर्वे में अगर अपात्र लोगों का सर्वे किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड के 24 ग्राम पंचायतों में चल रहे इस सर्वे में किसी भी तरह की लापरवाही और गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब तक 2405 आवास विहीन लोगों का सर्वे किया जा चुका है आगे की प्रक्रिया जारी है।

संवाद सूत्र, चनपटिया। चनपटिया प्रखंड के सभाकक्ष शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चल रहे आवास सर्वे की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने कड़े निर्देश दिए हैं। प्रखंड के 24 ग्राम पंचायतों में चल रहे इस सर्वे में किसी भी तरह की लापरवाही और गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
2405 परिवारों का सर्वे
- बैठक में बीडीओ प्रणव गिरी ने बताया कि 7 फरवरी तक प्रखंड अंतर्गत कुल 2405 आवास विहीन परिवारों का सर्वे किया जा चुका है।
- इनमें से 2254 सर्वे आवास सहायकों एवं अन्य कर्मियों द्वारा और 151 सर्वे संभावित लाभार्थियों द्वारा स्वयं किए गए हैं।
बीडीओ ने आवास सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय दिशा-निर्देश के अनुसार सर्वे करेंगे। प्रतिदिन ग्राम पंचायतों का दौरा कर सर्वे का सत्यापन करें।
बीडीओ ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि सर्वे कर्मी लाभार्थी परिवारों की स्पष्ट जानकारी लें। भूमि हीन, विधवा, दिव्यांगजन और परित्यक्ता महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
1700 से अधिक आवास का लक्ष्य
बीडीओ गिरी ने समीक्षा बैठक में सभी कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रखंड को सत्रह सौ से अधिक आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जांच कर योग्य लाभार्थी को ही आवास योजना का लाभ दिया जाए।
अयोग्य लाभार्थी का ग्राम सभा करके रिमांड कराना सुनिश्चित करें, अगर जांच में अनियमितता सामने आती हैं तो सारी जिम्मेदारी आवास सहायक की होगी।
राशि वसूली के साथ साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी और अपात्र व्यक्तियों के सर्वे की भी जानकारी मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोई भी पात्र आवासविहीन परिवार सर्वे से छूट न जाए।
सर्वेक्षण के दौरान यदि कोई गलत दबाव बना रहें हैं तो उसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देने को कहा गया है। विकास मित्र से समन्वय स्थापित कर पंचायत में छूटे हुए योग्य महादलित परिवार का नाम प्राथमिकता के आधार पर जोड़ें।
बैठक में आवास पर्यवेक्षक नितेश कुमार समेत प्रखंड के सभी आवास सहायक और विकास मित्र शामिल थे।
उजियारपुर के 4060 लोगों को मिलेगा पक्का आशियाना
वित्तीय वर्ष 2024-25 में उजियारपुर प्रखंड के 28 पंचायतों के 4060 लोगों को पीएम आवास योजना के तहत पक्के मकान का लाभ मिलेगा। साथ ही पूर्व से निर्धारित लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा।
बीडीओ डॉ. अमित कुमार ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में पहले उजियारपुर प्रखंड को मात्र 1179 आवास आवंटित की गई थी।
अब 2879 अतिरिक्त आवास की स्वीकृति मिल जाने से सभी पंचायतों का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। अगले वित्तीय वर्ष के लिए अभी पंचायतों में सर्वे का काम चल रहा है। अतिरिक्त आवास की स्वीकृति मिलने के बाद पंचायतों को इस प्रकार आवास आवंटित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।