किउल-गया रेलखंड की डबल लाइन तैयार, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ीं; यात्रियों को मिली राहत
किउल-गया रेलखंड पर मानपुर से लखीसराय तक 124 किलोमीटर लंबे दोहरीकरण कार्य के पूरा होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। पहले दिन वाराणसी-देवघर ...और पढ़ें

ट्रेनों के मेल से होता था विलंब, इससे मिलेगा छूटकारा
उन्होंने कहा कि पहले यदि कोई ट्रेन सामने से ट्रैक पर आ रही है तो उससे पहले के स्टेशन पर ट्रेन को रोककर रखा जाता था। इसी तरह से मालगाड़ी आने पर यात्रियों का समय बर्बाद होता था। अब उम्मीद की जा रही है कि इन सब परेशानियों से निजात मिलेगी। अब अप और डाउन दोनों लाइन में ट्रेनों का एक साथ परिचालन हो सकेगा।
एक नंबर प्लेटफॉर्म पर भी ट्रेन का ठहराव शुरू
क्या कहते हैं अधिकारी?
रेलवे नवादा सेक्शन के यातायात निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि केजी रेलखंड मानपुर से लखीसराय 124 किमी. दोहरीकरण कार्य पूरा कर लिया गया। पांच फरवरी को रेलवे सुरक्षा आयुक्त व डीआरएम द्वारा अंतिम चरण में बचे नवादा से तिलैया स्टेशन तक दोहरीकरण का निरीक्षण करने के बाद डबल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का आदेश दिया गया।
छह फरवरी से एकक्सप्रेस, पैसेंजर व मालगाड़ी का परिचालन डबल लाइन पर आरंभ हो गया। इसके अलावा नवादा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए पेयजल, बैठने समेत अन्य व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ें- Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन रूटों की 8 एक्सप्रेस ट्रेनें नौ फरवरी तक रहेंगी रद, यहां देखें LIST

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।