Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन रूटों की 8 एक्सप्रेस ट्रेनें नौ फरवरी तक रहेंगी रद, यहां देखें LIST

    Train Cancel यातिरियों के लिए जरूरी सूचना है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों के कारण 5 से 9 फरवरी के बीच चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली आठ ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। इनमें खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस शामिल हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

    By Rupesh Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Thu, 06 Feb 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने 5 से 9 फरवरी के बीच चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली आठ ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद करने की घोषणा कर दिया है। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी

    • 5 से 9 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस
    • 5 से 9 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस
    • 5 से 8 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
    • 5 से 9 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
    • 7 और 9 फरवरी को ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस

    धनबाद-नासिक रोड स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 2 मार्च तक परिचालन

    उधर, रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चंद्रपुरा, बरकाकना, लातेहार, बरवाडीह, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, चोपन, सिंगरौली सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के रास्ते संचालित की जा रही गाड़ी संख्या 03397/03398 धनबाद-नासिक रोड-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है। अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो मार्च, 2025 तक किया जाएगा।

    गाड़ी संख्या 03397 धनबाद-नासिक रोड स्पेशल दिनांक 28 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को धनबाद से रात के 11 बजे खुलकर क्रमशः गुरुवार एवं रविवार को सुबह सात बजे नासिक रोड पहुंचेगी।

    वापसी में गाड़ी संख्या 03398 नासिक रोड-धनबाद स्पेशल दो मार्च तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को नासिक रोड से सुबह 8.55 बजे खुलकर क्रमशः शुक्रवार एवं सोमवार को रात के नौ बजे धनबाद पहुंचेगी।

    यात्रीगण रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं।

    ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस चार घंटे रि-शिड्यूल

    • दक्षिण पूर्व रेलवे ने बुधवार को चलने वाली दो ट्रेनों को रि-शिड्यूल किया है। जारी आदेश के तहत 12102 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनल ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को तीन घंटे 55 मिनट के लिए रि-शिड्यूल किया गया है।
    • यह ट्रेन बुधवार शाम आठ बजकर 20 मिनट के बजाए रात 12 बजकर 15 मिनट पर शालीमार से रवाना होगी। ऐसे में यह ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रात 12 बजकर पांच मिनट के बजाए गुरुवार सुबह पौने चार बजे आएगी।
    • वहीं, बड़बिल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12022 जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी छह घंटे 10 मिनट के लिए रि-शिड्यूल किया गया है। ऐसे में यह ट्रेन बड़बिल से दोपहर एक बजकर 40 मिनट के बजाए शाम आठ बजकर चार मिनट पर रवाना हुई।

    यह भी पढ़ें-

    एनईआर ने 14 दिन में 344 स्पेशल ट्रेन चलाकर बनाया रिकॉर्ड, 31 लाख श्रद्धालुओं को भेजा महाकुंभ

    झारखंड में रेल दुर्घटना रोकने के लिए बना धांसू प्लान, नहीं होगी ट्रेनों की टक्कर