Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Katihar News: कटिहार में चल रही थी चेकिंग, पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उड़ गए होश; ड्राइवर को खींचकर लाया थाने

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 02:53 PM (IST)

    Katihar News कटिहार के अमदाबाद में तस्करी के बड़े खेल का खुलासा हुआ है। यहां एक बड़े ट्रक को अमदाबाद थाना के पुअनि सुनील कुमार सिंह ने जब्त किया जिसमें अवैध रूप से पशुओं को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि तस्कर मधेपुरा से मवेशी को लेकर बंगाल जा रहा था। इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    Hero Image
    कटिहार में गाय की तस्करी करते दबोचा गया ट्रक चालक (जागरण)

    संवाद सूत्र, अमदाबाद(कटिहार)। Katihar News: अमदाबाद प्रखंड के बगुलागढ़ मुख्य सड़क पर से तस्करी के लिए अवैध रूप से ले जा रहे पशुओं से लदे एक बड़े ट्रक को अमदाबाद थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा जब्त किया गया। मामले को लेकर थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि तस्कर मधेपुरा से मवेशी को लेकर बंगाल जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्ज प्राथमिकी में पुअनी सुनील सिंह ने बताया कि गुरूवार को सुबह करीब 3.30 बजे बगुलागढ़ मुख्य सड़क पर जांच के लिए एक बड़े ट्रक कि तलाशी लेने पर कई मवेशियों को रखा गया था। बताया कि मवेशियों को ठूस कर भरा हुआ था। जिससे वह हिल डोल करने में असमर्थ थे। बताया कि मवेशियों को काफी क्रूरता पूर्वक मवेशियों को ले जाया जा रहा था।

    नही था किसी भी प्रकार का कागजात

    पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक सेमापुर थाना क्षेत्र के अनारकली गांव के अब्दुल बारीक है। उससे ट्रक एवं मवेशियों से संबंधित कागजात कि मांग किया गया तो वह किसी भी प्रकार का कोई कागजात नहीं दिखाया। बताया कि मवेशियों को मधेपुरा से बंगाल लेकर जा रहा है।

    ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि उक्त ट्रक पर 26 मवेशियों को तस्करी कर लेकर जाया जा रहा था। जांच के दौरान ट्रक को पुअनि सुनील कुमार सिंह द्वारा जब्त कर थाना लाया गया। बताया कि सभी मवेशियों को उतार कर उनका इलाज कराया गया एवं चारा पानी दिया गया।

    साथ ही पशु तस्करी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए ट्रक चालक अब्दुल बारीक को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।

    कटिहार जिले में शराब की तस्करी

    जिले के फलका थाना अंतर्गत गोपालपट्टी बहियार में शराब तस्कर द्वारा होली में खपाने के लाये 72.450 लीटर अंग्रेजी को फलका पुलिस ने जब्त किया है। जबकि शराब तस्कर मौके पर फरार बताया जाता है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप व्याप्त है।

    मामले में फलका थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ग्राम गोपालपट्टी में मनीष कुमार पिता सीताराम मंडल ग्राम गोपाल पट्टी थाना फलका जिला कटिहार अपने घर पर रख कर अंग्रेजी शराब बेच रहा है।

    प्राप्त सूचना पर मनीष कुमार के घर पर छापामारी किया तो उक्त अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में सफल रहा तथा उनके घर का जब विधिवत तलाशी लिया तो उनके घर से कुल मिलाकर 72.450 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। उक्त मामले में शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: अब बिहार से यूपी की दूरी हो जाएगी कम, यहां बनने जा रही 6 लेन जीटी रोड; समय की होगी बचत

    Ara News: आरा वालों की बल्ले-बल्ले, मिली 4 स्पेशल ट्रेनों की सौगात; टाइमिंग और रूट जारी