Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: अब बिहार से यूपी की दूरी हो जाएगी कम, यहां बनने जा रही 6 लेन जीटी रोड; समय की होगी बचत

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 05:43 PM (IST)

    अब बिहार से यूपी और झारखंड की दूरी कम हो जाएगी। इसके पीछे की वजह यह है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी बिहार के औरंगाबाद और झारखंड के चोरदाहा तक जीटी रोड का सिक्सलेन कार्य चल रहा है। इससे बिहार से यूपी और झारखंड की दूरी कम हो जाएगी। औरंगाबाद क्षेत्र में इसका कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है।

    Hero Image
    अब बिहार से यूपी जाने में कम समय लगेगा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। Bihar News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से होते हुए बिहार के औरंगाबाद और झारखंड के चोरदाहा तक जीटी रोड का सिक्सलेन कार्य चल रहा है। अब इससे बिहार से यूपी और झारखंड की दूरी कम हो जाएगी।

    औरंगाबाद क्षेत्र में कार्य अंतिम चरण में है। सड़क के सिक्सलेन कार्य में औरंगाबाद के क्षेत्र में बारुण से लेकर मदनपुर तक कई पब्लिक अंडर पास (पीयूपी) और कई वाहन अंडर पास (वीयूपी) के अलावा शहरी क्षेत्र में दो फ्लाईओवर बनाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं बारुण और डेहरी के बीच में सोन नदी पर इस कार्य के दौरान नए पुल का निर्माण नहीं होना है। सड़क निर्माण कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि पहले बने फोरलेन पुल से वाहनों का आवागमन होगा। पुल के उस पार डेहरी में सड़क को सिक्सलेन नहीं बनाया जा रहा है।

    जमीन नहीं मिलने के कारण फोरलेन सड़क पर वाहनों का परिचालन नहीं होगा

    जमीन नहीं मिलने के कारण डेहरी शहरी क्षेत्र में फोरलेन सड़क पर वाहनों का परिचालन होगा। शहरी क्षेत्र के बाहर वीर कुंवर सिंह चौक कोयला डिपो से सिक्सलेन कार्य कराया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि सिक्सलेन कार्य के दौरान सोन में पुल का डीपीआर नहीं बनाया गया था जिस कारण निर्माण नहीं किया गया है।

    हालांकि, सिक्सलेन सड़क से फोरलेन पुल पर वाहनों का परिचालन से जाम की स्थिति बनने के सवाल पर अधिकारी ने बताया कि यह देखना एनएचएआई का काम है।

    बताया गया कि वाराणसी से कोलकाता तक बन रही ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कार्य के दौरान इंद्रपुरी के पास सोन में एक सिक्सलेन पुल बनना है। हालांकि इस पुल से ग्रामीण अथवा स्टेट हाइवे की सड़कों का कोई संपर्क नहीं होगा। इस पुल से केवल एक्सप्रेसवे पर दौड़ने वाले वाहन ही फर्राटा भरेंगे।

    ग्रामीण क्षेत्रों में 18000 किलोमीटर की सड़कें बनेंगी

    ग्रामीण क्षेत्रों में दो वित्तीय वर्ष के भीतर 18000 किलोमीटर लंबाई में सड़कें बनाई जाएंगी। विधानसभा में बुधवार को यह जानकारी ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने दी।

    इनमें से 9000 किलोमीटर में इसी वित्तीय वर्ष निर्माण कार्य हो जाएगा। शेष 9000 किलोमीटर अगले वर्ष में। सरकार का प्रयास विधानसभा चुनाव से पहले निर्माण करा लेने का है। सीतामढ़ी जिला में एक खस्ताहाल सड़क के संदर्भ में मुकेश कुमार यादव ने प्रश्न किया था।

    दूसरा प्रश्न मनोहर प्रसाद सिंह का था। वे कटिहार जिला के अमदाबाद प्रखंड में डेढ़ किलोमीटर लंबाई में सड़क नहीं होने 10 हजार की जनसंख्या की परेशानी का उल्लेख किए।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: आरा वालों की बल्ले-बल्ले, मिली 4 स्पेशल ट्रेनों की सौगात; टाइमिंग और रूट जारी

    Bihar Teacher News: बिहार के इस जिले के 1208 शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, 9 मार्च को बांटा जाएगा नियुक्ति पत्र