Bihar News: अब बिहार से यूपी की दूरी हो जाएगी कम, यहां बनने जा रही 6 लेन जीटी रोड; समय की होगी बचत
अब बिहार से यूपी और झारखंड की दूरी कम हो जाएगी। इसके पीछे की वजह यह है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी बिहार के औरंगाबाद और झारखंड के चोरदाहा तक जीटी रोड का सिक्सलेन कार्य चल रहा है। इससे बिहार से यूपी और झारखंड की दूरी कम हो जाएगी। औरंगाबाद क्षेत्र में इसका कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है।
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। Bihar News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से होते हुए बिहार के औरंगाबाद और झारखंड के चोरदाहा तक जीटी रोड का सिक्सलेन कार्य चल रहा है। अब इससे बिहार से यूपी और झारखंड की दूरी कम हो जाएगी।
औरंगाबाद क्षेत्र में कार्य अंतिम चरण में है। सड़क के सिक्सलेन कार्य में औरंगाबाद के क्षेत्र में बारुण से लेकर मदनपुर तक कई पब्लिक अंडर पास (पीयूपी) और कई वाहन अंडर पास (वीयूपी) के अलावा शहरी क्षेत्र में दो फ्लाईओवर बनाया जा रहा है।
जमीन नहीं मिलने के कारण फोरलेन सड़क पर वाहनों का परिचालन नहीं होगा
ग्रामीण क्षेत्रों में 18000 किलोमीटर की सड़कें बनेंगी
ग्रामीण क्षेत्रों में दो वित्तीय वर्ष के भीतर 18000 किलोमीटर लंबाई में सड़कें बनाई जाएंगी। विधानसभा में बुधवार को यह जानकारी ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने दी।
इनमें से 9000 किलोमीटर में इसी वित्तीय वर्ष निर्माण कार्य हो जाएगा। शेष 9000 किलोमीटर अगले वर्ष में। सरकार का प्रयास विधानसभा चुनाव से पहले निर्माण करा लेने का है। सीतामढ़ी जिला में एक खस्ताहाल सड़क के संदर्भ में मुकेश कुमार यादव ने प्रश्न किया था।
दूसरा प्रश्न मनोहर प्रसाद सिंह का था। वे कटिहार जिला के अमदाबाद प्रखंड में डेढ़ किलोमीटर लंबाई में सड़क नहीं होने 10 हजार की जनसंख्या की परेशानी का उल्लेख किए।
ये भी पढ़ें
Ara News: आरा वालों की बल्ले-बल्ले, मिली 4 स्पेशल ट्रेनों की सौगात; टाइमिंग और रूट जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।