Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: बिहार के इस जिले के 1208 शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, 9 मार्च को बांटा जाएगा नियुक्ति पत्र

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 04:52 PM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित टीआरई थ्री के तहत सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी शुरू हो गयी है। नौ मार्च को सुपौल में एक विशाल सभा का आयोजन कर औपबंधिक नियुक्ति पत्र देने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया है। इस आयोजन में टीआरई थ्री के तहत जिले में 1208 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।

    Hero Image
    बिहार में शिक्षकों के बीच बांटा जाएगा नियुक्ति पत्र (जागरण)

    जागरण संवाददाता, सुपौल। Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित टीआरई थ्री के तहत सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी शुरू हो गयी है। नौ मार्च को सुपौल में एक विशाल सभा का आयोजन कर औपबंधिक नियुक्ति पत्र देने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया है। स्थानीय गांधी मैदान आयोजन स्थल बनाने की तैयारी पर जिला शिक्षा कार्यालय में विचार-विमर्श किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि टीआरई वन और टू के सफल अभ्यर्थियों को भी जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में सभा का आयोजित कर नियुक्ति पत्र बांटे गये थे। हालांकि, आयोजन स्थल को लेकर अभी तक जिला शिक्षा कार्यालय के स्तर से अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। फिलहाल टीआरई थ्री के तहत जिले में 1208 शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र बांटे जाने हैं।

    इधर प्राथमिक शिक्षा के निदेशक साहिला ने सभी डीईओ को निर्देश जारी करते हुए नौ मार्च को सुबह 11 बजे से नियुक्ति पत्र बांटे जाने का निर्देश दिया है। इसी समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पटना स्थित गांधी मैदान में सामूहिक रूप से नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे।

    ऐसे में निदेशक ने डीईओ को निर्देश दिया है कि जिलास्तर पर एक विशाल स्थल की व्यवस्था की जाए और उस स्थल पर वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जिले से जुड़ेंगे। जब मुख्यमंत्री औपबंधिक नियुक्ति पत्र बांटना प्रारंभ करेंगे तो उसी समय यह प्रक्रिया जिले में भी प्रारंभ होगी।

    शिक्षक अभ्यर्थियों में खुशी की लहर

    इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना राहुल चंद चौधरी ने बताया कि टीआरई थ्री के तहत जिले में कुल 1208 सफल शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। इनमें कक्षा 1-5 तक के 503, 6-8 तक के 293, 9-10 के 249 तथा 11-12 के 163 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हैं।

    इन सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पूर्व में पूरी कर ली गई है। शुक्रवार तक में नियुक्ति पत्र वितरण स्थल का निर्धारण कर लिया जाएगा। फिलहाल नियुक्ति पत्र वितरण का समय निर्धारित कर दिये जाने के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच खुशी देखी जा रही है।

    आठ जिलों के चयनित शिक्षक गांधी मैदान पहुंचेंगे

    • 100 शिक्षकों को मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति-पत्र सौंपेंगे। 
    • अन्य जिलों में आयोजित नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक-अधिकारी गांधी मैदान के कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहेंगे।
    • निर्देश में कहा गया है कि बड़ी संख्या में दूर-दूर से शिक्षक अभ्यर्थी आएंगे, इसलिए कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था जिलाधिकारी करेंगे। सभी जिलों के शिक्षकों के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था होगी।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Teacher News: बिहार में सभी प्राइमरी स्कूल में बदला नियम, शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया ऑर्डर

    Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू, 1.90 लाख आवेदनों की होगी जांच