Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग टीवी ठीक नहीं किया तो देना पड़ा 72 हजार, जमुई उपभोक्ता फोरम ने दिलाई बड़ी राहत

    Updated: Fri, 28 Nov 2025 02:08 AM (IST)

    जमुई उपभोक्ता फोरम ने सैमसंग टीवी की मरम्मत न करने पर एक उपभोक्ता को 72 हजार रुपये का मुआवजा दिलाया। कंपनी की सेवा में लापरवाही के कारण उपभोक्ता को आर्थिक नुकसान हुआ। फोरम ने उपभोक्ता के अधिकारों की रक्षा करते हुए कंपनी को मुआवजा देने का आदेश दिया। इस फैसले से उपभोक्ताओं में विश्वास बढ़ा है।

    Hero Image

    सैमसंग टीवी ठीक नहीं करने पर उपभोक्ता फोरम ने दिलाया 72 हजार रुपये। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, जमुई। जमुई जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष मधुकर कुमार एवं सदस्य सुधीर कुमार की उपस्थिति में सैमसंग टीवी ठीक नहीं करने के लिए दोषी टीवी विक्रेता और कंज्यूमर सर्विस एजेंसी से 72,000 रुपया शिकायतकर्ता को दिलाया गया।

    शिकायतकर्ता शहर के महिसौड़ी निवासी रूपा कुमारी ने उपभोक्ता फोरम में अपना मुकदमा दर्ज कराते हुए यह आरोप लगाया था कि उन्होंने फ्लिपकार्ट कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन सैमसंग टीवी 51,999 रुपये में खरीदा जो गारंटी अवधि में खराब हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब इसे ठीक करने के लिए कंपनी के संबंधित डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क किया गया तो उन्होंने वारंटी अवधि में 5000 रिपेयरिंग चार्ज मांगा, मना करने पर टीवी रिप्लेस भी नहीं किया और मरम्मत भी नहीं की।

    इस मुकदमे में दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं द्वारा सुनवाई के बाद अंतत: शिकायतकर्ता आवेदिका को फोरम के प्रयास से अपने टीवी के बदले में 72,000 रुपये टीवी के डिस्ट्रीब्यूटर की ओर से भुगतान किया गया और इस आशय का चेक जमुई जिला उपभोक्ता फोरम में शिकायतकर्ता को प्रदान किया गया।

    यह भी पढ़ें- Gaya News: प्रेम-प्रसंग में युवक की मौत, हाथ-पैर बांधकर सड़क किनारे मार दी गोली

    यह भी पढ़ें- सिवान के मनरेगा मजदूरों की होगी E-KYC, नहीं होने पर रद होगा कार्ड

    यह भी पढ़ें- Begusarai News: कर्मियों की कमी से जूझ रहा प्रथम श्रेणी पशु अस्पताल, दवाओं की कमी; परिसर में फैली झाड़ियां