Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आगरा से देवघर जा रही बस की जमुई में ट्रक से टक्कर, बाल-बाल बची 55 तीर्थयात्रियों की जान 

    Updated: Sun, 04 Jan 2026 08:32 AM (IST)

    जमुई के खैरा बाजार में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस ट्रक से टकरा गई। घने कोहरे के कारण हुई इस दुर्घटना में 55 तीर्थयात्री बाल-बाल बच गए, हालांकि कुछ को ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त बस। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, जमुई। खैरा बाजार में रविवार सुबह आगरा के तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस की सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी यात्री की जान नहीं गई।

    हालांकि कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका इलाज खैरा स्थित अस्पताल में कराया जा रहा है। टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

    बस में सवार सभी 55 यात्री उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले हैं। ये सभी गया होते हुए देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय खैरा बाजार और आसपास के इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था। इसी कारण ट्रक की लाइट और इंडिकेटर स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दिए और बस उससे टकरा गई।

    बस में सवार तीर्थ यात्री भीमसेन ने बताया कि टक्कर अचानक हुई और यात्रियों में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई। बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को नियंत्रित करने की कोशिश की, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि यदि बस आगे बढ़ जाती तो बाजार की दुकानों और राहगीरों को भी नुकसान हो सकता था।

    सूचना मिलने पर खैरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बस को सड़क किनारे हटवाकर यातायात बहाल कराया। यात्रियों के लिए वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था कर दी गई है।

    यात्रियों के लिए वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था की गई, ताकि वे अपनी यात्रा आगे जारी रख सकें। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस की तकनीकी स्थिति की भी पड़ताल की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- बेतिया में जमीन मापी कराने गई पुलिस टीम को जिंदा जलाने का प्रयास, महिलाओं ने लाठी-डंडों से किया हमला 

    यह भी पढ़ें- SKMCH के आईसीयू से ऑपरेशन के बाद भर्ती मरीज गायब, परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत