Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jamui Train Accident: जसीडीह-झाझा रेलखंड पर आवागमन बाधित, 7 और ट्रेनों का बदला रूट 

    By SANJAY KUMAR SINGHEdited By: Krishna Bahadur Singh Parihar
    Updated: Mon, 29 Dec 2025 09:14 AM (IST)

     Bihar Train Accident: जसीडीह-झाझा रेलखंड पर लाहाबन और सिमुलतला के बीच ट्रैक पर बाधा के कारण रेल परिचालन प्रभावित हुआ है। आसनसोल पीआरओ की विज्ञप्ति के ...और पढ़ें

    Hero Image

    7 ट्रेनों का रूट बदला। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई)। जसीडीह-झाझा रेलखंड में लाहाबन और सिमुलतला के बीच ट्रैक पर बाधा (अवरोध) उत्पन्न होने के कारण इस खंड में रेल परिचालन प्रभावित हुआ है। आसनसोल पीआरओ द्वारा जारी मध्य रात्रि की विज्ञप्ति ( Indian Railway news) के अनुसार लंबी दूरी की ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों का रूट बदला 

    • दरभंगा - कोलकाता एक्सप्रेस: इसे मुंगेर - रतनपुर - भागलपुर - गुमानी - रामपुरहाट - बर्धमान के रास्ते परिवर्तित किया जाएगा। इसका ठहराव भागलपुर, साहिबगंज और रामपुरहाट में होगा।
    • जयनगर - कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस: इसे मुंगेर - रतनपुर - भागलपुर - गुमानी - रामपुरहाट - बर्धमान के रास्ते परिवर्तित किया जाएगा। इसका ठहराव भागलपुर, साहिबगंज और रामपुरहाट में होगा।
    • जयनगर - सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस: इसे मुंगेर - रतनपुर - भागलपुर - गुमानी - रामपुरहाट - बर्धमान के रास्ते परिवर्तित किया जाएगा। इसका ठहराव भागलपुर, साहिबगंज और रामपुरहाट में होगा।
    • बलिया - सियालदह एक्सप्रेस: इसे किऊल - भागलपुर - गुमानी - रामपुरहाट के रास्ते परिवर्तित किया जाएगा। इसका ठहराव भागलपुर और रामपुरहाट में होगा।
    • रक्सौल - हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस: इसे किऊल - भागलपुर - गुमानी - रामपुरहाट के रास्ते परिवर्तित किया जाएगा। इसका ठहराव भागलपुर और रामपुरहाट में होगा।
    • गोरखपुर - कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस: इसे किऊल - भागलपुर - गुमानी - रामपुरहाट के रास्ते परिवर्तित किया जाएगा। इसका ठहराव भागलपुर और रामपुरहाट में होगा।

    यह भी पढ़ें- मालगाड़ी हादसा: भागलपुर से गुजरीं पटना-हावड़ा लाइन की 21 ट्रेनें, कुछ के कैंसिल और डिरेल होने से यात्री रहे परेशान

    यह भी पढ़ें- बिहार में रेल हादसे के बाद 14 ट्रेनें रद, 53 से अधिक ट्रेनों का बदला रूट; यहां देखें पूरी लिस्ट