Updated: Tue, 29 Jul 2025 09:28 PM (IST)
जहानाबाद के मोदनगंज अंचल में आय प्रमाणपत्र के लिए एक अजीबोगरीब ऑनलाइन आवेदन सामने आया जिसमें आवेदक का नाम सैमसंग और पिता का नाम आईफोन लिखा था। अंचल कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी। अंचलाधिकारी मोहम्मद आसिफ हुसैन ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और पुलिस जाँच में जुट गई है।
जागरण संवाददाता, जहानाबाद। पटना जिले के मसौढ़ी में कुत्ते का आवासीय प्रमाणपत्र बनाने की घटना के बाद बगल के जहानाबाद में भी एक आवेदक के द्वारा कुछ ऐसी ऑनलाइन कोशिश की गई। कर्मियों की सुझबूझ से मामला पकड़ में आ गया। अब पुलिस ने उस आवेदक की खोज शुरू कर दी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मोदनगंज अंचल में आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए एक आवेदन ऑनलाइन किया गया था, जिसमें आवेदक का नाम सैमसंग, पिता आईफोन, माता स्मार्टफोन और घर गड्ढा लिखा गया था। जैसे ही यह ऑनलाइन फार्म अंचल कर्मियों के पास पहुंचा, वे हैरत में पड़ गए।
कर्मचारियों ने तुरंत इसकी जानकारी अंचलाधिकारी को दी गई। सीओ भी इस तरह के फॉर्म को देखकर हैरान रह गए।
अंचलाधिकारी मोहम्मद आसिफ हुसैन ने बताया कि किसी शख्स द्वारा जान बूझकर यह कारनामा किया गया है। इस तरह का मजाक करने वाले व्यक्ति की पहचान करते हुए उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर साइबर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।
साइबर थाने की पुलिस तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से यह पता लगाएगी कि इस तरह का ऑनलाइन आवेदन कहां से भरा गया है। सीओ ने बताया कि यह सरकारी कर्मियों को परेशान तथा कार्य में बाधा डालने वाला मामला है। इसके लिए उस व्यक्ति की पहचान तथा उसके विरुद्ध कार्रवाई जरूरी है, नहीं तो ऐसे मामले बढ़ते चले जाएंगे।
अंचलाधिकारी ने बताया कि लोगों को फॉर्म भरने की ऑनलाइन सुविधा इसलिए दी जाती है, ताकि उनका काम आसान हो जाए, लेकिन इस सुविधा के नाम पर कई लोग इस प्रकार के मजाक करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।