Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Politics: 'बिहार को सोने की लंका...', लालू के लाल तेजस्वी पर PK का सियासी अटैक

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 04:22 PM (IST)

    जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर बिहार को 'सोने की लंका' बनाने की बात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में रोजगार नहीं दिए गए और अब जनता को भ्रमित किया जा रहा है। किशोर ने एनडीए को हटाने और जन सुराज की नई व्यवस्था स्थापित करने की बात कही। उन्होंने प्रवासियों के मुद्दे पर सरकार पर हमला किया और लोगों से बिहार में सुधार के लिए वोट करने की अपील की।

    Hero Image

    प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव।

    संवाद सूत्र, मांझा (गोपालगंज)। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने गुरुवार की देर शाम बरौली बाजार में रोड शो के दौरान प्रेस वार्ता में कहा कि तेजस्वी यादव अब बिहार को ‘सोने की लंका’ बना देने की बातें भी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि पिछले 78 वर्षों में केवल 26 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिली, जिसमें राजद की 18 साल की सरकार में रोजगार नहीं दिए जा सके।

    उन्होंने कहा कि अब घर-घर सरकारी नौकरी देने की बातें कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है, लेकिन लोग अब इनके झांसे में नहीं आएंगे।

    C-436-1-PAT1612-428281

    उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एनडीए को हटाने और जंगलराज वापस नहीं लाने के लिए तैयार है। बिहार में अब जन सुराज की नई व्यवस्था स्थापित होगी।

    त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ और बिहार आने वाली ट्रेनों को रोके जाने पर भी किशोर ने हमला किया। उनका कहना था कि यदि लोग अपने बच्चों के भविष्य के लिए सजग नहीं होंगे, तो उन्हें गुजरात-महाराष्ट्र जाकर मजदूरी करनी पड़ेगी और फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

    किशोर ने कहा कि जो प्रवासी बिहार लौट रहे हैं, वे जन सुराज की सरकार बनाने का संकल्प लेकर आए हैं, इसलिए सरकार डर रही है और ट्रेनें रोकी जा रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब बिहार में सुधार के लिए वोट दें, ताकि किसी को रोज़गार के लिए बाहर न जाना पड़े।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जोकीहाट में 3 पूर्व मंत्री आमने-सामने, AIMIM के किले में दरार

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश सहनी के प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन, चुनाव नहीं लड़ेंगी बिंदु गुलाब

    यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: मिथिलांचल में 10 से अधिक सीटों पर चुनौती दे रहे बागी, समझें चुनावी समीकरण