Bihar Crime: मोतिहारी में सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ वीडियो शेयर करना पड़ा भारी, पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा
सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ वीडियो व फोटो शेयर करना बदमाशों को भारी पड़ गया है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने सोशल मीडि ...और पढ़ें

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), संवाद सहयोगी : बिहार में मोतीहारी मुफस्सिल थाना की पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर पिस्टल लहराते वीडियाे प्रसारित करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एक युवक की गिरफ्तारी शुक्रवार को की गई थी। इसके बाद शनिवार को फरार दूसरे युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भटहां गांव के दो युवकों ने अपने पास पिस्टल रखा है। दोनों ने हथियार के साथ अपनी तस्वीर भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल की है।
.jpeg)
उन्होंने आगे बताया कि वीडियो देखने के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर छापेमारी की गई। मामले में पहले राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद रात में उसके साथी धनराज कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीम अब आग्नेयास्त्र की खोज में छापेमारी कर रही है।
पुलिस टीम में शामिल थे यह लोग
टीम में सहायक पुलिस अधीक्षक श्री राज, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, जमादार अखिलेश कुमार व पुलिस के जवान शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- नाबालिग छात्रा का मुंह दबाकर घर में दुष्कर्म कर रहे थे गांव के लड़के, ढूंढते हुए पहुंच गई मां
इसके अतिरिक्त पुलिस ने गोढ़वा गांव में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट के आरोपित जाकिर मियां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। छापेमारी टीम में दारोगा राकेश कुमार , पंकज कुमार , गोपाल कुमार आदि शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।