Bihar Crime: सोए रहे पुलिसकर्मी और समाहरणालय में घुस गए चोर, ले उड़े पंखा व कागजात; मचा हड़कंप
चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है। बताया जा रहा है औरंगाबाद में पुलिस कर्मी सोए रहे और चोर चुपके से समाहरणालय में घुस गए। इसके बाद वहां से सारा सामान उड़ाकर भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। हालांकि अभी तक इसको लेकर एक भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जागरण संवाददात, औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में जिला मुख्यालय के सबसे सुरक्षित स्थान समाहरणालय में गुरुवार की रात हुई चोरी की घटना से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा है। समाहरणालय के सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी सोए रहे और चोर अंदर घुस गए।
समाहरणालय गेट के पास स्थित राष्ट्रीय बचत कार्यालय का पंखा चोर चुरा ले गए। कुछ कागजात भी चोरों ने चुराए हैं। कार्यालय का पटेल स्मारक की तरफ का खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुसे थे। चोर घटना को अंजाम देकर बाहर निकले और फरार हो गए। सुरक्षा में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मी को भनक तक नहीं लगी।
कागज को फेंका इधर-उधर
शुक्रवार को जब कार्यालय के कर्मी पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी मिली। घटना की सूचना पर राष्ट्रीय बचत कार्यालय पदाधिकारी सह सहायक कोषागार पदाधिकारी ने पहुंचकर जांच की। सहायक कोषागार पदाधिकारी ने बताया कि कार्यालय में चोरी की घटना हुई है।
उन्होंने बताया कि कार्यालय के अंदर से चोरों के द्वारा इलेक्ट्रिक पंखा चुराया गया है। कुछ कागजात को इधर-उधर फेंका गया है। समाहरणालय जैसी सुरक्षित स्थान में यह घटना सोचनीय है। बताया कि घटना की प्राथमिकी नगर थाना में कराई गई है।
डाकघर के बगल में है कार्यालय
थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय बचत कार्यालय में चोरी की घटना संदेहास्पद है। मामले में प्राथमिकी कर जांच की जा रही है। चोरों के द्वारा कार्यालय से कुछ कागजात चुरा ले जाने का मामला घटना पर संदेह पैदा करता है।
बता दें कि इसी कार्यालय के बगल में डाकघर है। घटना को लेकर शनिवार को समाहरणालय में चर्चा होती रही। समाहरणालय के कर्मियों के अनुसार चोरी की घटना तो छोटी है पर इसे बड़ा माना जाए।
समाहरणालय में डीएम, एसपी, एसडीएम, एएसपी कार्यालय है। कई कार्यालय है। चोरी की घटना से सुरक्षा पर कई सवाल खड़ा उठ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।