Bihar Crime: अब मंदिर भी नहीं है सुरक्षित! चोरों ने छपरा में उड़ाई दानपेटी
अब दुकान और मकान के साथ भगवान का मंदिर भी चोरों से सुरक्षित नहीं है। बिहार के छपरा जिले में थाने से कुछ ही दूरी पर चोरों ने मंदिर की दानपेटी उड़ा ली। बताया जा रहा है कि दानपेटी में लगभग 25 हजार रुपये थे। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। चोरों की तलाश के लिए छानबीन चल रही है।
संवाद सूत्र, रिविलगंज : बिहार के सारण में रिविलगंज थाने से 50 मीटर की दूरी पर विजय राय के टोला सरयू नदी किनारे स्थित बाबा ऊझंखनाथ करियावा मंदिर में गुरुवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
बगल के कमरे का भी चोरों ने तोड़ा ताला
चोरों ने मंदिर परिसर स्थित धर्मशाला में रखी दानपेटी चोरी कर ली। मुख्य मंदिर और बगल के कमरे का ताला भी तोड़ दिया गया। हालांकि, मंदिर में स्थापित पौराणिक शिवलिंग एवं अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति यथावत है। मंदिर के पुजारी मनोरंजन प्रसाद ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
अपने घर चले गए थे पूजारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुट गई। पुजारी मनोरंजन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे दैनिक पूजा-पाठ करने के बाद मंदिर के कमरे में ताला बंद कर वह अपने घर चले गए। शुक्रवार सुबह जब मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर के कमरे का ताला टूटा है। सामान सब इधर-उधर बिखरा मिला और दानपेटी भी गायब थी।
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: पटना में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े पिस्टल सटा कर लूटे 20 लाख
मंदिर समिति के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने चोरी की घटना की घोर निंदा की। बताया गया कि दान पेटी में करीब 20 से 25 हजार रुपये होने का अनुमान लगाया गया है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि प्राथमिकी कर जांच-पड़ताल की जा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।