Bihar: जज के आवास में लाखों की चोरी: घर में घुसकर सोने-चांदी के गहने और नकदी उड़ा ले गए चोर, सोती रही पुलिस
समस्तीपुर में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट किरण कुमारी के क्वार्टर सोने-चांदी के गहनों समेत करीब 10 लाख की संपत्ति उड़ा ले गए चोर। वहीं अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के क्वार्टर और गैराज से भी लाखों का सामान चोरी कर लिया।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर : शहर के स्टेडियम गोलंबर के निकट ऑफिसर कॉलोनी में पुलिस अधीक्षक आवास के सामने बुधवार रात बदमाशों ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आवास में घुसकर चार अलग-अलग क्वार्टर से लाखों रुपये मूल्य के संपत्ति चोरी कर ली।
ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट किरण कुमारी के क्वार्टर से तीन सोने की चैन, दो अंगूठी, चांदी के आभूषण, तांबा पीतल के बर्तन समेत करीब 10 लाख की संपत्ति चोरी हुई है। वहीं अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के क्वार्टर और गैराज से लाखों का सामान चोरी कर लिया गया। इसके अलावा, पहली मंजिल पर खाली पड़े दो अलग-अलग क्वार्टर से पानी के नल व अन्य कई कीमती सामान चोरी कर लिए गए।
ऑफिसर कॉलोनी में चोरी की सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर जांच करने पहुंची। इसके बाद पीड़ित की ओर से नगर थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार, चोर बुधवार की रात ऑफिसर कॉलोनी स्थित अपर मुख्य दंडाघिकारी आवास में पीछे के रास्ते क्वार्टर के अंदर घुस गए। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट किरण कुमारी के वॉशरूम में रोशनदान तोड़कर कमरे के अंदर गए। इसके बाद, कमरे में गोदरेज का लॉक तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और पीतल-तांबे के बर्तन चोरी कर लिए।
निर्माणाधीन मकान से नल भी ले गए चोर
अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और स्वाति कुमारी के क्वार्टर और गैरेज से भी कई कीमती सामान चोरी कर लिया। फस्ट फ्लोर के दो अलग-अलग घरों में निर्माण संबंधी काम चला था। चोरों ने वहां से पानी का नल और अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह उठने पर लोगों को घटना की जानकारी हुई। नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है।
सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही
शहर के स्टेडियम गोलंबर के समीप ऑफिसर कॉलोनी में तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए चोरों ने जज के ही आवासीय परिसर में बुधवार की रात्रि सेंध लगा ली, जबकि जज के आवास के सामने एसपी और बगल में सदर डीएसपी का आवास है, जहां 24 घंटे पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहते है।
अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आवास में सुरक्षा की कमी है। सुरक्षा गार्ड को भी तैनात नहीं है। आसपास सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है, जिसके कारण चोरों ने यह दुस्साहस किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।