Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: नाबालिग छात्रा का मुंह दबाकर घर में दुष्‍कर्म कर रहे थे गांव के लड़के, ढूंढते हुए पहुंच गई मां

    By Arun SathiEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 10:02 PM (IST)

    Sheikhpura Crime शेखपुरा में हथियावां ओपी के एक गांव में एक नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शेखपुरा के महिला थाना में शनिवार की शाम में इस आशय की प्राथमिकी की गई है।प्राथमिकी में गांव के ही दो युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। पुलिस के द्वारा पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। वहीं अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    Hero Image
    नाबालिग छात्रा का मुंह दबाकर घर में दुष्‍कर्म कर रहे थे गांव के लड़के, ढूंढते हुए पहुंच गई मां

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा। Sheikhpura News: शेखपुरा में हथियावां ओपी के एक गांव में एक नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शेखपुरा के महिला थाना में शनिवार की शाम में इस आशय की प्राथमिकी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिकी में गांव के ही दो युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। पुलिस के द्वारा पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। वहीं, अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना एक माह पहले की बताई जा रही है। पीड़िता की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    इस आशय की जानकारी देते हुए शेखपुरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस के संज्ञान में शनिवार को यह बात आई है। मामले को लेकर महिला थाना में प्राथमिकी कराई गई है।

    पीड़ि‍ता के गांव के रहने वाले हैं दोनों आरोपी  

    पीड़ित नाबालिग छात्रा की मां के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गांव के ही ब्रजेश रावत (19 वर्ष) और रॉकी कुमार (20 वर्ष) को आरोपित किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Police: पुलिस की गाड़ी हुई बंद तो रस्‍सी बंधे आरोपी से लगवाया धक्‍का, युवक को बात करने से भी रोका

    किशोरी को मवेशी घर में खींचकर ले गए दोनों युवक

    प्राथमिकी में यह आरोप लगाया है कि एक माह पहले उसकी नाबालिग बेटी मवेशियों के रखने के स्थान (बथान) पर जा रही थी।

    इसी बीच दोपहर में बथान के पास गांव के उक्‍त दोनों युवकों ने हाथ पड़कर उसे खींच लिया। संजय रावत के सुनसान घर में ले जाकर, मुंह बंद कर बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

    लड़की की मां को देख भाग गए युवक

    बेटी के देर से घर लौटने पर जब वह खोजने के लिए निकली तो दोनों युवक भाग खड़े हुए और उनकी बेटी अर्धनग्न अवस्था में पाई गई। घटना के बाद वह भी बीमार हो गई। ठीक होने के एक माह के बाद उसने प्राथमिकी की दर्ज कराई है।

    बताया कि पीड़िता का मेडिकल जांच हो चुकी है। सोमवार को धारा 164 के तहत कोर्ट में बयान कराया जाएगा। आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner