सर मुझे छोड़ दो, मैडम बचा लो.. स्कूल में दुष्कर्म की घटना से उबर नहीं पा रही छात्रा, Video वायरल
Bihar Crime News बिहार के सहरसा में दुष्कर्म पीड़ित छात्रा का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। यह वीडियो उस पीड़ित छात्रा का है जिसके साथ दो साल तक स्कूल के निदेशक का बेटा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा। वीडियो में पीड़िता बार-बार बचाने के लिए गुहार लगा रही है। दैनिक जागरण वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

जासं, सहरसा। बिहार के सहरसा में एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। यह वीडियो उस पीड़ित छात्रा का है, जिसके साथ दो साल तक स्कूल के निदेशक का बेटा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा। वीडियो में पीड़िता बार-बार मैडम मुझे बचा लो, सर मुझे छोड़ दो.. की गुहार लगाती सुनाई दे रही है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा अपने घर में बिस्तर पर लेटी हुई है और बार-बार चीख रही है। वह बार-बार बड़बड़ाती है।
उसके आसपास मौजूद स्वजन उसे शांत करने और नहीं घबराने के लिए कहते हैं। परंतु, छात्रा की हालत में सुधार होता दिखाई नहीं पड़ता है।
छात्रा गहरे डिप्रेशन का हुई शिकार
शांति निकेतन शिक्षण संस्थान मेनहा के निदेशक पुत्र सम्राट विश्वास व शिक्षिका अनिता मैडम पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा दुष्कर्म की घटना से उबर नहीं पा रही है। छात्रा के डिप्रेशन में रहने के कारण स्वजन परेशान हैं।
स्थानीय चिकित्सक से भी मंगलवार की रात छात्रा का इलाज कराया गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, छात्रा उस घटना को याद कर अब भी सिहर उठती है। स्कूल में हुए इस तरह की घटना के बाद केस दर्ज करीब पांच साल बाद हुआ।
वह भी छात्रा द्वारा मनोचिकित्सक को दी गई जानकारी के बाद यह संभव हो सका। इधर, पुलिस इस मामले में काफी सख्ती बरत रही है।
पटना में इलाज करने वाले चिकित्सक से बयान लेने की कोशिश की गई। बयान नहीं मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने डाक्टर को नोटिस भेजकर बयान व इलाज से संबंधित कागजात देने का अनुरोध किया है।
दूसरी ओर इस घटना से आम लोगों में आक्रोश है। कई लोगों ने स्कूल का निबंधन रद्द कराने व निदेशक की गिरफ्तारी की भी मांग की है।
जबकि, कई लोगों ने सीबीआइ जांच की मांग की है। हालांकि, बिहार पुलिस इस मामले में आरोपी सम्राट विश्वास, अनिता मैडम को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश से जेल भेज चुकी है।
यह भी पढ़ें : बिहार के राज्यपाल के काफिले की गाड़ी को एंबुलेंस ने पीछे से मारी टक्कर, महिला पुलिस कर्मी गंभीर; 3 अन्य चोटिल
इंटरनेट मीडिया पर डीआइजी शिवदीप की हो रही है प्रशंसा
कोसी रेंज के डीआइजी शिवदीप लांडे ने इंटरनेट मीडिया पर इस मामले से संबंधित एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके सामने दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया था। इस मामले में कार्रवाई भी पुलिस ने की।
उन्होंने डाले पोस्ट में यह कहा है कि यह केस की सफलता के लिए नहीं बल्कि ऐसी घटना से लगता है कि हमारा समाज किस तरफ जा रहा है। छोटी बच्ची एक ऐसे अपराध का शिकार हो रही है जिसको शायद इसने किसी से साझा करने की हिम्मत न की हो।
उन्होंने पोस्ट के माध्यम से लोगों को संवेदनशील रहने व ऐसे भेड़ियों से सामना करने की बात कही है। इस पोस्ट पर लोग लगातार कमेंट कर डीआइजी की प्रशंसा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : नेपाल ने भारत से की पांच कार्गो और दस पैसेंजर बोगियों की मांग, जनकपुर तक होगी माल की ढुलाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।