PM Modi Bihar Visit: मोतिहारी से छह जिलों के मतदाताओं को भी साध गए पीएम, एनडीए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार
PM Modi Bihar Visit पूर्वी चंपारण की कुल 12 विधानसभा सीटों में से नौ पर एनडीए के विधायक हैं। इसी तरह से पश्चिमी चंपारण की नौ विधानसभा सीटों में से आठ में एनडीए के विधायक हैं। उसी तरह से शिवहर की कुल तीन में से दो पर एनडीए के विधायक हैं। इस संख्या को देखते हुए भी पीएम की इस सभा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चंपारण यात्रा ने इस क्षेत्र के विकास के द्वार को खोल दिया है। माना जा रहा है कि इस यात्रा के बाद यहां के विकास कार्यों को गति मिलेगी। लोगों के लिए यात्रा करना और सुगम हो जाएगा, लेकिन इसके मायने इतने कम नहीं हैं। इसको राजनीतिक दृष्टिकोण से भी काफी अहम माना जा रहा है।
मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित शिलान्यास व उद्घाटन समारोह के मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने जो संदेश दिया उसको सुनने के लिए पश्चिमी व पूर्वी चंपारण के अलावा शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर व गोपालगंज के लोग भी पहुंचे थे।
खासतौर पर पश्चिमी व पूर्वी चंपारण के अलावा शिवहर लोकसभा की कुल 24 विधानसभा सीटों के लोग इस सभा में शामिल हुए थे। वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण से लेकर शिवहर लोकसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं व आम लोगों में पीएम का भाषण सुनने के बाद एक उत्साह है। वे खुद में नई ऊर्जा का संचार महसूस कर रहे हैं। एनडीए के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है।
राजनीतिक के जानकार बताते हैं पीएम की यह सभा कई मायनों में महत्वपूर्ण है। एक तो पीएम मोदी ने बिहार के विकास को गति देनेवाली कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। दूसरा वे यहां आनेवाले लोगों के बेहद करीब से होकर मंच तक पहुंचे। कुछ लोगों से हालचाल पूछा। उनका अभिवादन किया। अभिवादन स्वीकार भी किया। इससे लोगों का सहज जुड़ाव हुआ।
इतना ही नहीं मंच से पीएम मोदी का होनेवाला संबोधन न सिर्फ एक जिले या एक क्षेत्र को लक्षित था वरन वे यहां पूरे प्रदेश, देश व दुनिया को अपना संदेश दे रहे थे। माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा से पूर्व पीएम की यह सभा कम से कम उन 24 विधानसभा सीटों पर अपना प्रभाव छोड़ेगी जहां के लोग व प्रतिनिधि इस सभा में शामिल हुए। किसी भी वजह से मायूस हो चुके एनडीए कार्यकर्ताओं में इस सभा ने जोश भरने का काम किया है।
बता दें कि मोतिहारी की कुल 12 में से नौ सीटों पर एनडीए के विधायक हैं। पश्चिमी चंपारण की नौ विधानसभा क्षेत्रों में से आठ में एनडीए के विधायक हैं। शिवहर की कुल तीन में से दो पर एनडीए के विधायक हैं। इस संख्या को देखते हुए भी इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।