Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Bihar Visit Live Update: पीएम मोदी ने मोतिहारी से फूंका चुनावी बिगुल, बोले- बनाएंगे नया बिहार, फिर एकबार NDA सरकार

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 01:25 PM (IST)

    PM Modi in Motihari LIVE news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोतिहारी के गांधी मैदान में रैली कर 7217 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दिया। विधानसभा चुनाव से पहले बीते डेढ़ महीने में उनका यह तीसरा बिहार दौरा है। नीतीश कुमार ने पीएम के बिहार आने पर खुशी व्यक्त की और उनका आभार जताया।

    Hero Image
    मोतिहारी में मंच से संबोधित करते पीएम मोदी। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, मोतिहारी। PM Modi Bihar Visit LIVE: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मोतिहारी पहुंच चुके हैं। उन्होंने बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।  पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी बिहार को रेल परियोजनाओं की दी सौगात

    पटना से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोतिहारी से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के अलावा तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाई।

    इनमें मालदा टाउन-गोमतीनगर, दरभंगा-गोमतीनगर और बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार ट्रेनें शामिल हैं। राजेन्द्र नगर पटना से नई दिल्ली को जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन होगा।

    यहां आपको लगातार अपडेट दिया जाएगा...

    PM Modi Bihar Visit Live update: बनाएंगे नया बिहार, फिर एकबार एनडीए सरकार

    PM Modi Bihar Visit Live update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस पिछड़े, दलितों की राजनीति करते आए हैं। मगर ये परिवार से दूर किसी को सम्मान तक नहीं देते हैं। हमें इनसे बिहार को बचाकर रखा है। नीतीश और बीजेपी की टीम ने यहां बरसों से मेहनत की है। चंद्रमोहन राय जैसी हस्तियों ने मार्गदर्शन दिया। मिलकर सुनहरे भविष्य वाला बिहार बनाना है। उन्होंने अपने भाषण के अंत में नारा दिया- बनाएंगे नया बिहार, फिर एनडीए सरकार।

    PM Modi Bihar Visit Live update: पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा क्षेत्र हमारी सरकारी की प्राथमिकता

    PM Modi Bihar Visit Live update: पीएम बोले कि पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा क्षेत्र हमारी सरकार की प्राथमिकता है। जिन जिलों को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया था, उन्हें हमने प्राथमिकता दी। उन्हें पिछड़े जिले की जगह आकांक्षी जिला बनाकर विकास किया। सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहकर छोड़ दिया गया था, हमने इनके विकास को प्राथमिकता दी। अब वो आखिरी नहीं, देश का पहला गांव कहलाते हैं। दशकों तक ओबीसी वर्ग संवैधानिक दर्जे की मांग कर रहा था, हमारी सरकार ने ही यह काम किया। आदिवासियों में भी जो सबसे पिछड़े थे, उनके लिए जनमन योजना शुरू की गई।

    PM Modi Bihar Visit Live update: वह लालटेन का दौर था, ये नई रोशनी का बिहार है

    PM Modi Bihar Visit Live update: पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी के लोग रोजगार नहीं दे सकते। जो रोजगार के नाम पर आपकी जमीन लिखवा लेते थे। वह लालटेन का दौर था, ये नई रोशनी का बिहार है। इसलिए बिहार का संकल्प अटल, एनडीए के साथ हर पल। बीते साल में नक्सलवाद प्रहार हुआ है, उसका लाभ युवाओं को मिला है। चंपारण, औरंगाबाद, गयाजी, जमुई में पीछे रखने वाला माओवाद आज अंतिम सांस गिन रहा है। आज वहां के युवा सपने देख रहे हैं। हमने संकल्प लिया है। इन्हें खत्म करेंगे। यह नया भारत है। मां भारती के दुश्मानों को खत्म करने के लिए धरती-आसमान एक कर देता है। हमने यहीं से संकल्प लिया था। आज सफलता की बात कर रहे हैं आपरेशन सिंदूर का। एनडीए सरकार के प्रयास से मखाना की कीमत कितनी बढ़ी है। मखाना बोर्ड का गठन कर रहे हैं। मगही पान, जर्दालु, कतरनी व मरचा धान। कितने नाम हैं जो विदेश तक पहचान बना रहे हैं। पीएम किसान योजना से लाभ मिल रहा है। मोतिहारी में पांच लाख से अधिक किसानों से डेढ़ हजार करोड़ से अधिक मिले हैं। हम नारे तक नहीं सिमटते, वादों तक नहीं रहते, काम करते हैं।

    PM Modi Bihar Visit Live update: पीएम बोले- नीतीश सरकार ने पारदर्शिता के साथ दी नौकरी

    PM Modi Bihar Visit Live update: नीतीश सरकार ने पारदर्शिता के साथ नौकरी दी है। नए निश्चय लिए हैं। केंद्र उनका साथ दे रही है। कुछ दिन पहले केंद्र ने बड़ी योजना को मंजूरी दी है। 1 अगस्त से नए रोजगार पर 15 हजार मिलेगा। मुद्रा योजना को गति दी गई है। दो माह में बिहार में लाखों लोन दिए गए हैं। 60 हजार युवाओं को चंपारण में दिया गया है।

    PM Modi Bihar Visit Live update: पीएम बोले- हमारा संकल्प है 'समृद्ध बिहार हर युवा को रोजगार'

    PM Modi Bihar Visit Live update: देश में बिहार में लखपति दीदी की संख्या बढ़ रही है। देश में तीन करोड़ का लक्ष्य रखा है। डेढ़ करोड़ बन चुकी हैं। बिहार मे 20 लाख बनी हैं। चंपारण में 80 हजार बनी हैं। 400 करोड़ का सामुदायिक विकास फंड जारी हुआ है। नारी शक्ति बढ़ाने का काम होगा। जीविका से लाखों महिलाएं सशक्त हुई हैं। एनडीए का विजन है जब बिहार आगे बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा। जब युवा आगे बढ़ेगा तो बिहार बढ़ेगा। हमारा संकल्प है 'समृद्ध बिहार हर युवा को रोजगार'।

    PM Modi Bihar Visit Live update: आज बिहार बढ़ रहा है, जनधन खाते आ रहे काम

    PM Modi Bihar Visit Live update: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बिहार बढ़ रहा। माता-बहन का योगदान है। ये आशीष दे रही थीं। हमारे कदम को ये समझ रही हैं। पहले 10 रुपये भी छुपाकर रखना पड़ता था, पहले खाता नहीं था। गरीबों का स्वाभिमान क्या होता है, ये मोदी जानता है। मोदी ने बैंकों से कहा कि गरीबों के लिए दरवाजे क्यों नहीं खोलेंगे। जन-धन खाता खुलवाए। 3.5 करोड़ महिलाओं के जन-धन खाते खुले। योजनाओं के पैसे इन खातों में भेजना शुरू किया। हमारे मित्र नीतीश जी कह रहे थे पेंशन राशि बढ़ा दी गई है, ये आपके खाते में ही तो जाएगा। आज महिलाओं के पास इसकी ताकत है।

    PM Modi Bihar Visit Live update: नार्वे, न्यूजीलैंड की आबादी से ज्यादा पक्के घर दिए

    PM Modi Bihar Visit Live update: पीएम बोले कि ये पैसा बिहार में कल्याण के काम आ रहा। विकास के काम आ रहा। आज की पीढ़ी को जानना है कि बिहार दो दशक पहले बिहार हताशा में डूबा था। कांग्रेस व राजद सरकार में गरीबों तक पैसा पहुंचना मुश्किल था। आपने कांग्रेस व राजद की बेड़ियो से मुक्त कर दिया। 11 साल में पीएम आवास योजना के तहत चार करोड़ से अधिक घर बनाए गए हैं। सात लाख घर बिहार में बने हैं। नार्वे, न्यूजीलैंड की आबादी से ज्यादा हमने पक्के घर दिए हैं।

    मोतिहारी में तीन लाख से अधिक पक्के घर में मिले हैं। यह गिनती बढ़ रही है। 12 हजार से अधिक आज गृह प्रवेश हुआ है। 40 हजार से अधिक गरीबों को उनके खाते में पैसे भेजे गए हैं। इनमें दलित, महादलित, पिछडे़ हैं। पहले गरीब को पक्के घर मिलना मुश्किल था। पहले रंग-रोगन कराने में भी डरते थे। इसलिए कि पता चल जाए तो घर मालिक को ही उठवा लिया जाएगा।

    PM Modi Bihar Visit Live update: कांग्रेस पर बोला हमला

    PM Modi Bihar Visit Live update: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हमें विकसित बिहार बनाना है। आज बिहार में इसलिए काम हो रहा है क्योंकि केंद्र व राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है। पहले यूपीए की सरकार में दो लाख करोड़ के आसपास मिले। नीतीश कुमार की सरकार से ये लोग बिहार से बदला ले रहे थे। 2014 में आपने मौका दिया। मैंने बिहार से बदला लेने वाली नीति का समाप्त कर दिया। 10 वर्षों में बजट कई गुना बढ़ गया।

    PM Modi Bihar Visit Live update: पीएम बोले- पुणे की तरह पटना में हो विकास

    PM Modi Bihar Visit Live update: पीएम ने कहा कि जो ताकत पहले पश्चिमी देशों के पास होती थी, अब उसमें पूरब का दबदबा बढ़ रहा है। पूरब के देश विकास के दौड़ में आगे जा रहे हैं। भारत में विकास की दौड़ पूर्वी राज्यों का है। हमारा संकल्प आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम हो। जैसे अवसर गुरुग्राम में है, वैसा ही गयाजी में हो। पुणे की तरह पटना में भी विकास हो। सूरत की तरह संथाल परगना का विकास हो। बेंगुलुरु की तरह वीरभूमि हो।

    PM Modi Bihar Visit Live update: पीएम बोले- चंपारण की धरती ऐतिहासिक

    PM Modi Bihar Visit Live update: पीएम ने कहा कि राधा मोहन सिंह हमेशा चंपारण आने का मौका देते रहते हैं। यह चंपारण की धरती है। इस धरती ने इतिहास बनाया है। आजादी की लड़ाई में इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दी थी। अब बिहार का नया भविष्य बनाएगी। आज सात हजार करोड़ से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास हुआ है। सभी को बधाई।

    PM Modi Bihar Visit Live update: बाबा सोमेश्वर नाथ के चरण में प्रणाम करत बानी

    PM Modi Bihar Visit Live update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जयकारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने सावन महीने में सोमेश्वर नाथ बाबा का प्रणाम किया। पीएम ने कहा कि सावन के पवित्र महीने में बाबा सोमेश्वर नाथ के चरण में प्रणाम करत बानी। इसके बाद राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं का नाम लिया।

    PM Modi Bihar Visit Live update: पीएम ने सौंपी आवास की चाबी

    PM Modi Bihar Visit Live update: पीएम मोदी ने आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रधानमंत्री ने मंच पर पांच लोगों को आवास की चाबी सौंपी है।

    PM Modi Bihar Visit Live update: पीएम मोदी ने 7200 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास-लोकार्पण किया

    PM Modi in Bihar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट बटन दबाकर राज्य में 7200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें रेल, सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

    PM Modi Bihar Visit Live update: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले- खुशी की बात प्रधानमंत्री मोतिहारी पधारे

    PM Modi Bihar Visit Live update: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री जी मोतिहारी पधारे हैं। हम उनका स्वागत करते हैं। पीएम रेल, सड़क व अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इससे बिहार को फायदा होगा। 2005 में हमारी सरकार बनी। उससे पहले क्या हाल था। हम लोग साथ में 20 साल से काम कर रहे हैं। पहले वे लोग क्या पैसा लगाते थे। हम लोग धीरे-धीरे पैसा बढ़ाते गए। हम सब काम कर रहे हैंं केंद्र सरकार ने कितना काम किया। सभी क्षेत्रो में तेजी से काम हो रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य पर कितना काम हुआ है। पुल-पुलियाा, सात निश्चय, हर घर बिजली, शौचालय, टोलों को पक्की सड़क से जोड़ने का काम किया गया है।

    PM Modi Bihar Visit Live update: मोतिहारी पहुंचे पीएम मोदी

    PM Modi Bihar Visit Live update: पीएम मोदी मतिहारी पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में वह जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी खुली जीप में मुख्यमंत्री के साथ लोगों का अभिवादन करते हुए मंच पर पहुंच रहे हैं।

    PM Modi Bihar Visit Live update: थोड़ी देर में दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी

    PM Modi Bihar Visit Live update: मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से डेढ़ घंटे बाद मोतिहारी के गांधी मैदान में बहत्तर सौ करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। आयोजन के लिए मंच पूरी तरह से सज चुका है।

    सपने साकार, समृद्ध बिहार के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब से एक घंटे बाद मोतिहारी के गांधी मैदान पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहां बहत्तर सौ करोड़ से अधिक की रेल, सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री थोड़ी देर में दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से मोतिहारी के लिए रवाना होंगे।

    PM Modi Bihar Visit Live update: प्रधानमंत्री की सभा को लेकर गांधी मैदान में उमड़ी भीड़

    PM Modi Bihar Visit Live update: मोतिहारी में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

    PM Modi Bihar Visit Live update: पीएम की सभा के लिए चल पड़ी महिलाएं

    PM Modi Bihar Visit Live update: मोतिहारी में पीएम नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए महिलाएं घर से निकल पड़ी हैं।