Move to Jagran APP

सीमा हैदर की तरह प्रेमी से मिलने दरभंगा पहुंची नेपाली महिला, वापस जाने से किया इनकार; घर के बाहर धरने पर बैठी

Bihar News प्यार की तलाश में नेपाल की एक विवाहिता दरभंगा पहुंच गई। हालांकि प्रेमी ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया है। इसे लेकर लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बाकरगंज स्थित गायत्री मंदिर मोहल्ला में शुक्रवार की देर रात से हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। इस बीच प्रेमी गोविंद मौका देख अपने घर से फरार हो गया है। गोविंद कुमार मूल रूप से समस्तीपुर जिले का निवासी है।

By Mukesh SrivastavaEdited By: Aysha SheikhPublished: Sat, 19 Aug 2023 04:24 PM (IST)Updated: Sat, 19 Aug 2023 04:24 PM (IST)
सीमा हैदर की तरह प्रेमी से मिलने दरभंगा पहुंची नेपाली महिला, वापस जाने से किया इनकार

जागरण संवाददाता, दरभंगा : प्रेम है तो केवल ढाई अक्षरों का बहुत छोटा सा शब्द, पर अर्थ काफी गहरा है। तभी तो प्रेम में पागल लोग सरहद पार कर विदेश से चले आते हैं।

loksabha election banner

चार बच्चों की 30 वर्षीय मां सीमा गुलाम हैदर अपने प्रेम को पाने के लिए पाकिस्तान से भारत चली आई थी। दूसरी तरफ राजस्थान की 34 वर्षीय विवाहिता अंजू पाकिस्तान चली गई थी।

दोनों खबरों की चर्चाएं खत्म नहीं हुईं है कि प्यार की तलाश में नेपाल की एक विवाहिता दरभंगा पहुंच गई। हालांकि, प्रेमी ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया है।

दो बच्चों की मां है महिला

इसे लेकर लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बाकरगंज स्थित गायत्री मंदिर मोहल्ला में शुक्रवार की देर रात से हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। नेपाल निवासी संगीता देवी अपने दोनों बच्चों को पहले पति के पास छोड़ आई। इसके बाद अपने प्रेमी की खोज में घर से निकलकर दरभंगा आ पहुंची।

काफी मशक्कत बाद जब प्रेमी का घर मिला तो उसकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि, जब इसकी जानकारी संगीता के प्रेमी गोविंद कुमार की पत्नी को मिली तो वह गुस्से से लाल हो गई। उसने संगीता को घर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। कुछ ही पल में हो-हंगामा शुरू हो गया।

मोहल्ले के लोग जुट गए। इस बीच प्रेमी गोविंद मौका देख अपने घर से फरार हो गया। संगीता चीख-चीखकर लोगों को बताने लगी कि वह गोविंद से प्रेम करती है। गोविंद उसका पति है। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई हैं। उसने मंदिर में शादी करने की बात भी कही।

गोविंद की पत्नी ने महिला के दावों को किया खारिज

उधर, गोविंद की पत्नी प्रेरणा ने उसके दावों को खारिज कर दिया है। उसने कहा कि उसकी शादी को आठ वर्ष हो गए हैं। प्रेम विवाह करने के बाद उसने दो बच्चों को जन्म दिया है। ऐसे में, उसका पति किसी दूसरे से कैसे प्रेम कर सकते है। उसने कहा कि हमारे पति किसी संगीता को नहीं जानते हैं।

इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। संगीता ने कई तस्वीर आस-पास के लोगों को दिखाई, जिसमें दोनों माला पहने एक-दूसरे से चिपके नजर आ रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची।

प्रेमिका ने वापस जाने से किया इनकार

समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने की कोशिश की गई। हालांकि, नेपाल से आई प्रेमिका ने वापस जाने से इनकार कर दिया। वह अपने प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठ गई है। इससे नाराज होकर प्रेमी गोविंद के मकान मालिक ने कमरा खाली करने का आदेश दे दिया है।

ऐसी स्थिति में गोविंद की पहली पत्नी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उधर, महिला थानाध्यक्ष नूसरत जहां ने बताया कि पीड़िता थाने आई थी। मामला नेपाल से जुड़ा है। वरीय पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई है। पीड़िता को आवेदन देने के लिए कहा गया है।

रक्सौल में बैंक में नौकरी करता था गोविंद

गोविंद कुमार मूल रूप से समस्तीपुर जिले का निवासी है। हालांकि, वह बचपन से लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बाकरगंज में रहता है। वह पूर्वी चंपारण के रक्सौल स्थित बंधन बैंक में पदस्थापित था।

गोविंद की प्रेमिका के अनुसार, इंटरनेट मीडिया पर दोनों की दोस्ती हुई। संगीता ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में उसका घर है। जहां से वह अपने प्रेमी से मिलने आती थी।

इसी दौरान दोनों ने मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद गोविंद उसे रक्सौल में रखने लगा। इस बीच गोविंद उसे छोड़कर फरार हो गया। पता चला कि उसने कहीं अपना तबादला करा लिया है। इसके बाद उसे खोजते हुए वह दरभंगा पहुंची।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.