Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भौजी पाकिस्तानी से लेकर चार लइका के माई तक... बिहार में जमकर वायरल हो रहे हैं Seema Haider से जुड़े गाने

    Seema Haider Song पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन की लव स्‍टोरी पर भौजी पाकिस्तानी से लेकर चार लइका के माई और सिमा हैदर सचिन का प्यार तक... पर भोजपुरी में दर्जनों गाने बन गए हैं जो जमकर वायरल हो रहे हैं। भौजी पाकिस्तानी को 26 लाख चार लईका के माई को 11 लाख व सिमा हैदर सचिन का प्यार को 11 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Deepti MishraUpdated: Thu, 03 Aug 2023 05:02 PM (IST)
    Hero Image
    Seema Haider Song : सीमा हैदर से जुड़े भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर हो रहे जमकर वायरल।

    Seema Haider Song : जागरण डिजिटल डेस्‍क, पटना: ऑनलाइन गेम पब्जी खेलने के दौरान सचिन से प्‍यार और फिर नेपाल के रास्‍ते भारत आई पाकिस्‍तानी महिला सीमा हैदर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। लोग सीमा हैदर को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। इस बीच, भोजपुरी सिनेमा में सीमा हैदर पर बने गाने जमकर वायरल (Seema Haider Song Viral) हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भौजी पाकिस्तानी' से लेकर 'चार लइका के माई' और 'सिमा हैदर सचिन का प्यार' तक... सीमा हैदर पर कई गाने बन चुके हैं, जिन्‍हें अब तक 20-20 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं।

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 'सिमा हैदर सचिन का प्यार' गाने के लिरिक्‍स कुछ इस तरह हैं- 'प्‍यार नहीं चीन्‍हें कौनहू सरहद और सिवान, ई गुमान का करी ....सीमा सचिन के बा हिन्‍दुस्‍तान ता पाकिस्‍तान का करी''।

    इस गाने का हिंदी अर्थ है-  ''प्‍यार किसी सरहद और बॉर्डर को नहीं पहचानता है। जब सीमा और सचिन के साथ पूरा देश खड़ा है तो पाकिस्‍तान क्‍या कर सकता है।'' टुनटुन यादव द्वारा गाए गए इस गाने को अब तक 11 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं।

    भोजपुरी सिनेमा में छाईं सीमा भाभी

    पाकिस्‍तानी महिला सीमा हैदर और सचिन की लव स्‍टोरी (Seema Haider Sachin Love Story) पर भोजपुरी में 'भौजी पाकिस्तानी, चार लइका के माई, पाकिस्‍तान से अईली भऊजाई, लाईलो पाकिस्‍तान से भौजाई, नून रोटी खाएंगे पाकिस्‍तान लौट के ना जाएंगे, भौजी आई पाकिस्‍तानी, सीमा सचिन से प्‍यार करल भई, सचिन की लुगाई, पबजी का प्‍यार, सीमा हैदर रागिनी और पबजी वाली पाकिस्‍तानी भाभी...' जैसे कई गाने बन चुके हैं, जिनको लाखों की संख्‍या में लोग देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं।

    इन खानों पर मिलियन यानी 10 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज आ चुके हैं। 'भौजी पाकिस्तानी' को 26 लाख, 'चार लईका के माई' को 11 लाख व 'सिमा हैदर सचिन का प्यार को' 11 लाख से ज्‍यादा लोग देख और सुन चुके हैं।

    गानों के टाइटल को हिंदी में जानें

                 भोजपुरी टाइटल       हिंदी टाइटल

    • भौजी पाकिस्तानी-        भाभी पाकिस्‍तानी
    • चार लइका के माई -        चार बच्‍चों की मां
    • सचिन की लुगाई-           सचिन की पत्‍नी
    • पाकिस्‍तान से अईली भऊजाई - पाकिस्‍तान से आई भाभी
    • लाईलो पाकिस्‍तान से भौजाई - पाकिस्‍तान से भाभी लाए
    • नून रोटी खाएंगे पाकिस्‍तान लौट के ना जाएंगे - नमक-रोटी खाएंगे, लेकिन पाकिस्‍तान लौटकर नहीं जाऊंगी

    बता दें कि सीमा हैदर को सचिन से ऑनलाइन पब्‍जी खेलने के दौरान प्‍यार हो गया। सचिन के प्‍यार में सीमा चार बच्‍चों को लेकर पाकिस्तान छोड़ नेपाल के रास्‍ते पाकिस्तान आ गई। कोई सीमा के प्‍यार की दुहाई दे रहा है तो सीमा को पाकिस्‍तानी एजेंट बता रहा है। वहीं इसके इतर भोजपुरी और हरियाणवी में सीमा हैदर और सचिन की लव स्‍टोरी पर गीत बन रहे हैं, जिन्‍हें खूब पसंद भी किया जा रहा है। (Seema Haider Song)