Seema Haider: सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान से आई थी खदीजा नूर, कहा था- मैंने प्रेमी के लिए पार की बॉर्डर
भारत में घुसपैठ के बाद ग्रेटर नोएडा में पकड़ी गई पाकिस्तान युवती सीमा हैदर और उसकी प्रेम कहानी के बीच नेपाल से उसके सीतामढ़ी के रास्ते हिंदुस्तान में दाखिले की आशंका से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। खुली सीमा होने के चलते नेपाल से सीतामढ़ी में चोर रास्ते के जरिये घुसपैठ आसान है। इधर ऐसी कोई जानकारी होने से इनकार कर रही है।
जासं, सीतामढ़ी। भारत में घुसपैठ के बाद ग्रेटर नोएडा में पकड़ी गई पाकिस्तानी युवती सीमा हैदर और उसकी प्रेम कहानी की चर्चा इनदिनों चारों तरफ है। ऐसे में बीते साल के उस मामले की भी चर्चा होने लगी है जिसमें खदीजा नूर नाम की एक पाकिस्तानी युवती प्रेम के लिए घुसपैठ कर भारत में दाखिल हुई थी।
आइए, पहले सीमा हैदर के मामले के बारे में थोड़ा जान लेते हैं। आरोप है कि पाकिस्तानी युवती सीमा हैदर नेपाल से बिहार के सीतामढ़ी के रास्ते हिंदुस्तान में दाखिल हुई थी। उसके बिहार से इस कनेक्शन को सुनकर सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं।
खंगाले जा रहे बॉर्डर क्षेत्र के सीसीटीवी
बॉर्डर क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले जाने लगे हैं। हालांकि, खुली सीमा होने के चलते नेपाल से सीतामढ़ी में चोर रास्ते के जरिये घुसपैठ आसान है। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 30 साल की सीमा और 22 साल के सचिन को चार जुलाई को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद सात जुलाई को एक अदालत ने दोनों को जमानत दे दी थी। उत्तर प्रदेश की एटीएस ने सीमा हैदर से दो दिनों की पूछताछ के बाद दावा किया है कि वह सचिन मीणा के प्यार में सरहद पार कर सीतामढ़ी के रास्ते भारत आने की बात कहती है, लेकिन अब उसके पाकिस्तानी एजेंट होने की संभावना भी लग रही है।
लिहाजा, उसके सरहद पार करने की कहानी में सीतामढ़ी कनेक्शन को सभी एंगल से खंगालने में सुरक्षा एजेंसियां जुट गई हैं।
बीते साल अगस्त में आई थी खदीजा, दो युवकों के साथ पकड़ी गई थी
अब जानते हैं सीमा के मामले से पहले बीते साल सामने आए एक ऐसे ही मामले के बारे में। दरअसल, यह मामला भी सीतामढ़ी से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी के भिट्ठा बार्डर पर ही पिछले साल नौ अगस्त को पाकिस्तान की एक युवती खदीजा नूर (24 वर्षीय) दो युवकों के साथ पकड़ी गई थी।
एक युवक नेपाल तो दूसरा हैदराबाद का था
एक युवक नेपाल का था तो दूसरा हैदराबाद का रहने वाला। पाकिस्तान के फैसलाबाद की रहने वाली खदीजा नूर जब पकड़ी गई तो उसने सीमा हैदर की तरह ही कह दिया था कि वह हैदराबाद में रहने वाले अपने प्रेमी की तलाश में चोरी-छिपे भारत आई है।
यूपी एटीएस ने क्या बताया...
यूपी एटीएस का कहना है कि सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते सीतामढ़ी होकर उत्तर प्रदेश पहुंची थी। सीमा मई में अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी और उसके बाद ग्रेटर नोएडा में अपने भारतीय साथी सचिन मीणा के साथ रहने लगी।
सीमा के पास कई फोन मिलने और बाकी चीजों के चलते उस पर शक हुआ, जिसके बाद यूपी एटीएस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
उधर, सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी और भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 20वीं व 51वीं बटालियन ने सीमा के सीतामढ़ी के रास्ते घुसपैठ के सवालों पर कोई भी जानकारी होने से साफ इनकार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।