Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar News: अंतरजातीय विवाह करने पर दबंगई पर उतारू हुए गांववाले, नवविवाहिता ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR

    By Pramod KumarEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 08:32 PM (IST)

    कमतौल थानाक्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव के एक युवक को अंतरजातीय विवाह करना महंगा पड़ गया। समाज के कुछ लोगों ने विवाह का विरोध करते हुए उनके साथ मारपीट की ...और पढ़ें

    अंतरजातीय विवाह करने पर विवाहिता व देवर के साथ मारपीट। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सहयोगी, कमतौल (दरभंगा)। कमतौल थानाक्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव के एक युवक को अंतरजातीय विवाह करना महंगा पड़ गया। समाज के कुछ लोगों ने विवाह का विरोध करते हुए उनके साथ मारपीट की है।

    इस मामले को लेकर शिवम कुमार की पत्नी ने गांव के शिशिर कुमार भारद्वाज उर्फ सुमन, बृज बिहारी ठाकुर उर्फ टुनटुन, सत्येंद्र ठाकुर, टूना मिश्रा, हेमंत मिश्र उर्फ सूरज, बबलू मिश्रा आदि को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    शिवम कुमार की पत्नी ने सभी नाम  पर मारपीट करने, पिस्टल सटाकर धमकी देने और जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाया है।

    गांव से जबरन निकालने की हुई कोशिश

    पीड़िता ने कहा है कि आरोपितों ने पहले तो उसके देवर को भड़काने की कोशिश की, लेकिन वह उसके बहकावे में नहीं आया। इससे नाराज होकर आरोपितों ने देवर के साथ मारपीट की। इसके अलावा, आरोपियों ने उन्हें गांव से जबरन निकालने की भी कोशिश थी।

    पति और देवर के साथ की मारपीट

    पीड़िता ने आगे बताया कि 22 अक्टूबर को पति और देवर के साथ मेला देखने जाने पर आरोपितों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था।

    इस तरह 11 नवंबर को देवर के साथ ससुराल जाते समय भी आरोपितों ने उन्हें घेर लिया और जाति सूचक गाली देते हुए पिस्टल कनपटी में सटा दिया। इसका विरोध करने पर एक बार फिर उनके साथ मारपीट की गई।

    इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Banka News: 1.65 लाख एकड़ जमीन पर तीन हजार लोगों का अवैध कब्जा, ऑनलाइन जमाबंदी में सामने आई गड़बड़ी

    प्रशांत किशोर ने नीतीश को लेकर भविष्‍यवाणी की ... बोले- लिखकर रख लो, साल 2024 में जदयू को मिलेंगी इतनी सीटें

    KK Pathak का एक्शन मोड ऑन: शिक्षकों को ये लापरवाही पड़ेगी भारी, शिक्षा विभाग ने हजारों टीचर्स से मांग लिया स्पष्टीकरण