Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buxar News: रामनवमी जुलूस से पहले अलर्ट मोड पर प्रशासन, बढ़ाई गई सुरक्षा; अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 03:20 PM (IST)

    सिमरी में रामनवमी जुलूस को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। 200 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। जुलूस के दौरान दियारे के मुख्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान सिमरी बाजार में शाम 5.30 बजे तक छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। इसके साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जाएगी।

    Hero Image
    सिमरी में रामनवमी जुलूस को लेकर बढ़ी सुरक्षा

    संवाद सहयोगी, सिमरी (बक्सर)। सिमरी में रामनवमी जुलूस को लेकर स्थानीय पुलिस हाई अलर्ट पर है। फिलहाल 200 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की जा चुकी है और यह प्रक्रिया लगातार जारी है। इसमें से अधिकांश लोगों ने बकायदा बांड भी भरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक

    इसके अलावा पर्व विशेष के अवसर पर दियारे के मुख्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान सिमरी बाजार में सुबह 9:00 से शाम 5:30 बजे तक छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। केवल अग्निशमन, पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस वाहन को इससे अलग रखा गया है।

    नियमों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई

    इतना ही नहीं प्रशासनिक निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय ने बताया कि पूर्व के अनुभवों को देखते हुए सिमरी को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।

    यहां रामनवमी जुलूस की हर गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही कार्यक्रम की सारी गतिविधियां संपन्न होगी।

    सोशल मीडिया पर रखी जाएगी नजर

    थानाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे मौकों पर इंटरनेट नेटवर्क के जरिए तरह-तरह की अफवाह फैलाने की नाकाम कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस पैनी निगाहें रखेगी। जो भी इसके जद में आएंगे, उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई होगी।

    पुलिस ने जारी किया नंबर

    आमजन से अपील करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान यदि कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई पड़े या फिर सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने की बात सुनाई पड़े तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9431822328 पर सूचित करें, ताकि स्थानीय प्रशासन समय रहते हर आवश्यक कदम उठा सके।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Police: पुलिस महकमा फिर हुआ शर्मसार, बेगूसराय में दारोगा की गंदी करतूत; अब SP ने लिया एक्शन

    Darbhanga News: दरभंगा नगर निगम का बड़ा फैसला, कचरा डंपिंग के लिए 10 एकड़ जमीन का किया चयन