Darbhanga News: दरभंगा नगर निगम का बड़ा फैसला, कचरा डंपिंग के लिए 10 एकड़ जमीन का किया चयन
Darbhanga News दरभंगा नगर निगम ने कचरा निस्तारण के लिए 10 एकड़ भूमि चिन्हित की है। बेनीपुर नगर परिषद के लिए भी 5 एकड़ भूमि का चयन किया जाना है। दरभंगा नगर निगम के लिए अमीन ने दस एकड़ भूमि चिन्हित कर बोर्ड लगा दिया है। बेनीपुर नगर परिषद के लिए भूमि चिन्हित करने का काम अभी भी अधर में लटका हुआ है।

संवाद सहयोगी, बेनीपुर (दरभंगा)। Darbhanga News : दरभंगा नगर निगम और बेनीपुर नगर परिषद का कचरा डंपिंग केंद्र को लेकर बुधवार को स्थल निरीक्षण किया गया। दरभंगा नगर निगम और बेनीपुर नगर परिषद के क्रमश: अधिकारी शांति रमण एवं इंद्रजीत पाल ने बलनी अवस्थित कौशर सिसैला चौर के चिन्हित भूमि का जायजा लेकर कई जानकारी ली।
अमीन ने लगा दिया बोर्ड
बताया गया कि दरभंगा नगर निगम के लिए 10 एकड़ और बेनीपुर नगर परिषद के लिए पांच एकड़ भूमि का चयन करना है। इसमें दरभंगा नगर निगम के लिए अमीन ने 10 एकड़ भूमि चिन्हित कर बोर्ड लगा दिया। ऐसे में बेनीपुर नगर परिषद के लिए भूमि चिन्हित करने का काम अभी भी अधर में लटका हुआ है।
15 एकड़ भूमि को मापी कर चिन्हित कर दिया गया था
जबकि, 22 अप्रैल 2022 को दरभंगा नगर निगम के आयुक्त अखिलेश प्रसाद सिंह और बेनीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश झा, अंचल अधिकारी भुवनेश्वर झा के देखरेख में 15 एकड़ भूमि को मापी कर चिन्हित कर दिया गया था। लेकिन पिछले चार वर्षों से यह संचिका पर ही है।
ऐसे में कचार का ना तो निस्तारण हो रहा है और ना ही स्वच्छता का सपना साकार हो रहा है। हालांकि, फिर से अधिकारियों के जगने से कचरा डंपिंग ग्राउंड और रिसाइकलिंग प्लांट चालू होने की प्रबल संभावना बन गई है।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमाकर पुष्पांकर ने बताया कि तत्काल नगर निगम का भूमि चिन्हित कर अलग कर दिया गया है । नगर परिषद के लिए पूर्व से भूमि चिन्हित है।
ये भी पढ़ें
Bihar News: बिहार के लोगों की बल्ले-बल्ले, इन जिलों में होगा जमीन अधिग्रहण; जारी हुआ आदेश
2 राज्यों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क यूपी में चकाचक और रोहतास में बदहाल, हजारों लोग परेशान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।