Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buxar News: बक्सर में इस जगह खुलेआम 500 रुपए में बिक रही यूरिया, अधिकारी मौन; किसान परेशान

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 04:06 PM (IST)

    Buxar News बक्सर के केसठ प्रखंड में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं। बाजारों में दुकानदार 500 रुपए प्रति बैग बेच रहे हैं जबकि वास्तविक मूल्य 266 रुपए है। किसान मुंहमांगी कीमत में यूरिया खरीदने को मजबूर हैं। प्रशासन मौन है। किसानों ने जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। अब गेहूं में भी यूरिया की किल्लत से हाहाकार है

    Hero Image
    बक्सर के केसठ प्रखंड में किसानों में हाहाकार (जागरण)

    संवाद सहयोगी, केसठ (बक्सर)। Buxar News: नवानगर एवं केसठ प्रखंड में गेहूं फसल के लिए यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं। बाजारों में दुकानदार यूरिया की किल्लत बताकर आगे का गेट बंद कर पिछले दरवाजे से 500 रुपए प्रति बैग बेच रहे हैं। जबकि यूरिया का वास्तविक मूल्य 266 रुपए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेहूं के पटवन के साथ ही किसानों में यूरिया की मांग बढ़ गई है। पहले धान में यूरिया की किल्लत सामने आई थी, वहीं अब गेहूं में भी यूरिया की किल्लत से हाहाकार है। किसान मुंहमांगी कीमत में यूरिया खरीदने को मजबूर हैं।

    निबंधित दुकानों से भी किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा

    ऐसी स्थिति से कालाबाजारियों की पौ बारह हो रही है। किसानों से 266 रुपये के यूरिया का अब पांच सौ तक लिया जा रहा है। निबंधित दुकानों से भी किसानों को समय पर यूरिया नहीं मिल रहा है। वे भी पांच सौ तक यूरिया बेच रहे हैं। इसके साथ ही किसानों को जबरन जाइम, जिंक देकर पैसा ऐंठा जा रहा है।

    कालाबाजारी व अधिक मूल्य वसूली को लेकर प्रशासन मौन है। खाद की किल्लत से किसान परेशान है। नवानगर एवं केसठ प्रखंड के सभी पंचायतों में खाद के लिए किसानों के बीच अफरातफरी मची हुई है।

    अधिकारी पूरी तरह से अनजान

    गेहूं के पटवन के साथ ही यूरिया का बाजार में मांग बढ़ चुकी है। इसे लेकर कालाबाजारी भी जारी है। बीते रविवार को नवानगर पुलिस ने कालाबाजारी के लिए पिकअप पर ले जाया जा रहा यूरिया को जब्त किया था।

    क्षेत्र के सभी बाजारों में 500 रुपए में यूरिया की बिक्री धड़ल्ले से किए जाने के बाद भी आलाधिकारी पूरी तरह अनजान बने हुए हैं। किसानों ने जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: दानापुर में अचानक क्यों चला बुलडोजर? अधिकारियों को देखते ही मच गया हड़कंप; लोगों की एक न चली

    Nitish Kumar Aurangabad Visit: औरंगाबाद वालों की बल्ले-बल्ले, CM नीतीश ने कर दी 2 बड़ी मांग पूरी; लोग हो गए खुश