Buxar News: बक्सर के रेस्टोरेंट में अंधाधुंध फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां; इलाके में दहशत
Buxar News बिहार के बक्सर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शुक्रवार रात कुछ बाइक सवार बदमाशों ने रेस्टोरेंट में अंधाधुंध फायरिंग कर दी है। फायरिंग के ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, बक्सर। Buxar News: बिहार के चर्चित शहर बक्सर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आज शुक्रवार देर रात कुछ बाइक सवार बदमाशों ने एनएच -922 पर स्थित बीएफसी रेस्टोरेंट में अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
शुक्रवार की रात हुई घटना के दौरान फायरिंग की आवाज सुनते ही रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे। उधर फायरिंग करने के बाद युवक शहर की ओर भाग निकले। इस दौरान फायरिंग के कारण एनएच पर अफरातफरी मचने से कुछ देर के लिए वाहनों का परिचालन भी बाधित रहा।
कैमरे नहीं लगे होने से कोई फुटेज नहीं मिला
इस सम्बंध में जानकारी देते औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई। घटनास्थल से कोई खोखा नहीं मिला है। रेस्टोरेंट में या आसपास कोई कैमरा नहीं लगे होने के कारण कोई अपराधियों का कोई फुटेज नहीं मिल पाया है।
ट्रक चालकों ने बताई वारदात की कहानी
रेस्टोरेंट के आसपास मौजूद ट्रक चालकों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों ने फायरिंग की है।
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों शहर की ओर भाग निकले। थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक या किसी अन्य के द्वारा कोई आवेदन नहीं मिला है।
आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। उधर गोलीबारी की घटना के बाद आसपास के लोग आतंकित हैं।
अन्य मामले में बक्सर में 28 लोग गिरफ्तार
वहीं, अन्य मामले में एसपी के नेतृत्व बक्सर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके तहत गुरुवार को जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से विभिन्न मामलों में 28 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कोर्ट से जारी 64 वारंट का निष्पादन करते हुए पुलिस ने अन्य जिम्मेदारियां पूरी की हैं।
पुलिस कार्यालय से इस संबंध में जारी दैनिक उपलब्धि रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जिला पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक कांड में एक आरोपित को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
इसके अलावा कोर्ट के आदेश पर कुर्की के चार मामलों का निष्पादन करने के साथ कोर्ट से जारी वारंट के आलोक में 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है।
शराब के विरुद्ध जारी अभियान के तहत गुरुवार को पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से पुलिस ने 148 लीटर अंग्रेजी शराब के अलावा 20 लीटर देसी शराब बरामद की है।
वहीं, नशेड़ियों के विरुद्ध चल रही कार्रवाई के तहत शराब के नशे में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जुर्माना के लिए कोर्ट को सुपुर्द कर दिया गया है। इसके अलावा अपराध के अन्य किसी शीर्ष में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दूसरी ओर अपराध नियंत्रण तथा अपराधियों पर लगाम कसने को चलाये जा रहे वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन में जब्त वाहनों से 1.27 लाख रुपया जुर्माना वसूल किया गया है।
ये भी पढ़ें
Patna News: पटना के दीघा घाट पर युवती की हत्या कर युवक ने खुद को मारी गोली, इलाके में सनसनी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।