Patna News: पटना के दीघा घाट पर युवती की हत्या कर युवक ने खुद को मारी गोली, इलाके में सनसनी
दीघा थाना क्षेत्र के जनार्दन घाट पर शुक्रवार की दोपहर एक युवक ने युवती को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल से एक कट्टा दो खोखा और एक गोली बरामद किया गया है। बरामद एक बैग में मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान 20 वर्षीय राहुल राज के रूप में हुई।

जागरण संवाददाता, पटना। प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने के बाद युवक ने उसी कट्टे से स्वयं को भी उड़ा लिया। वारदात शुक्रवार की दोपहर दीघा थानांतर्गत जेपी सेतु पूर्वी घाट स्थित निर्माणाधीन विद्युत शवदाह गृह की सीढ़ियों पर हुई।
मृतकों की पहचान मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र के तमौरिया गांव निवासी राहुल राज (22) और वैशाली जिले के काजीपुर थानांतर्गत धरहरा निवासी युवती के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही सिटी एसपी (मध्य) स्वीटी सहरावत, अपर पुलिस अधीक्षक (विधि-व्यवस्था) दिनेश कुमार पांडेय एवं थानेदार ब्रज किशोर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
प्रेमी युगल का शव औंधे मुंह सीढ़ियों पर गिरा था। पुलिस ने घटनास्थल से कट्टा, दो खोखे (एक कट्टे के अंदर) बरामद किए। साथ ही राहुल के बैग से कारतूस भी बरामद हुआ। एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए हैं।
एसपी ने बताया कि आसपास पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि युवती को गोली मारने के बाद युवक ने भी आत्महत्या कर ली। वारदात के समय घाट पर लोग मौजूद थे। गोलियां चलने की आवाज पर वे पहुंचे और पुलिस को खबर दी।
युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया? इसके पीछे की वजह तलाश की जा रही है।
स्नातक के छात्र थे युवक और युवती
राहुल पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक निजी संस्थान से बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस) की पढ़ाई कर रहा था, जबकि युवती वैशाली के जमनी लाल कॉलेज में बीएससी (बैचलर इन साइंस) की छात्रा थी।
राहुल के पिता शैलेंद्र कुमार भी इसी कॉलेज में पढ़ाते हैं। वह दो महीने से पटना में नियमित रूप से नहीं रह रहा था। वारदात की सूचना पर घटनास्थल आए शैलेंद्र ने बताया कि गुरुवार को राहुल मधुबनी पहुंचा था। शुक्रवार को बिना बताए घर से निकल गया। पुलिस को वारदात की जानकारी दोपहर 3:07 बजे हुई थी।
राहुल के पास से कॉलेज का आईकार्ड और आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हो सकी। वहीं, युवती के मोबाइल पर आए कॉल को रिसीव करने के बाद पुलिस ने उसके घरवालों को जानकारी दी। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजे गए हैं।
इकलौता पुत्र था राहुल
बेटे का शव देख हतप्रभ शैलेंद्र निर्माणाधीन विद्युत शवदाह गृह की रेलिंग पकड़ कर बैठ गए। अचानक फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने बताया कि राहुल उनका इकलौता पुत्र था। उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इस बारे में परिवार के किसी सदस्य को जानकारी नहीं है।
छानबीन में पुलिस को जानकारी मिली कि राहुल मधुबनी से ट्रेन पकड़ कर हाजीपुर आया। वहां से युवती के साथ पटना पहुंचा था। उसके पास एक बैग था, जिसमें कुछ कपड़े थे। वह उसी बैग में कट्टा और तीन कारतूस छिपा कर लाया था।
स्थानीय मछुआरों ने पुलिस को बताया कि दोनों सीढ़ियों से ऊपर चढ़ कर चबूतरे पर बैठ कर बातें कर रहे थे। राहुल ने दो सीढ़ी नीचे बैग रखा था। युवती की कनपटी से गोली आर-पार हो चुकी थी। राहुल ने भी कनपटी में कट्टा सटा कर खुद को उड़ा लिया।
दूसरी जगह तय हुई थी युवती की शादी
प्रारंभिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि युवती की शादी दूसरी जगह तय हो गई थी। उसे राहुल की मंशा का पता नहीं था। हालांकि, वह हत्या करने के इरादे से ही आया था। तीन गोलियां साथ लाने का मकसद ही हत्या कर खुदकुशी कर लेना था।
पहले दोनों घाट पर घूमते नजर आए थे। इसके बाद शवदाह गृह के चबूतरे पर बैठ कर बातें करने लगे। इसी दौरान उनके बीच झगड़ा हुआ और राहुल ने बैग से कट्टा निकाल कर फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।