आरा रेलवे स्टेशन कांड: सिरफिरे ने क्यों मारी पिता-पुत्री को गोली? अब मोबाइल CDR की जांच से खुलेगा सारा राज
आरा रेलवे स्टेशन पर हुई घटना में एलआईसी एजेंट अनिल कुमार सिन्हा और उनकी बेटी जिया कुमारी की हत्या कर दी गई। आरोपी अमन कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है और तकनीकी साक्ष्यों की मदद ले रही है। मृतक छात्रा की मां ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटनास्थल से पिस्टल कारतूस और खोखा बरामद हुआ है।
जागरण संवाददाता, आरा। पटना-डीडीयू रेल खंड स्थित आरा रेलवे स्टेशन के दो-तीन नंबर प्लेटफार्म के बीच स्थित फुट ओवरब्रिज पर मंगलवार की रात घटित एलआइसी एजेंट पिता अनिल कुमार सिन्हा एवं उनकी पुत्री जिया कुमारी उर्फ आयूषी की हत्या एवं आरोपित सिरफिरे युवक अमन कुमार द्वारा स्वयं सिर में गोली मारकर खुदकुशी किए जाने के मामले में स्थानीय रेल पुलिस तकनीकी एवं वैज्ञानिक पद्धति से भी जांच कर रही है।
रेल पुलिस मोबाइल सीडीआर के जरिए एक-दूसरे से कनेक्शन का राज खोलने में लगी हुई थी। इसे लेकर रेल पुलिस ने मृत पिता, मृत छात्रा एवं आरोपित तीनों का मोबाइल सेट जब्त किया है।
रेल पुलिस ने तीनों के मोबाइल नंबरों का सीडीआर निकालने के लिए तकनीकी सेल को भेज दिया है। जांच के जरिए रेल पुलिस यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि मृत छात्रा एवं सिरफिरे आरोपित के बीच बात होती थी या नहीं।
घटना के दिन दोनों के बीच बात हुई थी या नहीं, आदि कई बिंदुओं पर तफ्तीश की जा रही है। दूसरी ओर पिता-पुत्री की हत्या के मामले में गोढ़ना राेड, को-आपरेटिव कॉलोनी निवासी मृत छात्रा जिया की मां पूनम श्रीवास्तव ने उदवंतनगर थाना के असनी गांव निवासी अमन कुमार पिता शत्रुध्न सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई है।
हत्या के पीछे कारणों का जिक्र नहीं किया है। हालांकि, खुदकुशी करने वाले अमन के स्वजनों की ओर से अभी तक प्राथमिकी की सूचना नहीं है। रेल थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि अभी तक दूसरे पक्ष से आवेदन नहीं मिला है।
घर पर थी मां तभी मोबाइल पर मिली हत्या की सूचना
इधर, प्राथमिकी में मृत छात्रा की मां पूनम श्रीवास्तव ने कहा है कि मंगलवार की शाम सात बजे उनके पति अनिल कुमार सिन्हा छोटी पुत्री जिया उर्फ आयूषी को गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ाने रेलवे स्टेशन गए थे।
साथ में छोटा पुत्र आरूष उर्फ हन्नी भी गया था। करीब एक घंटे बाद यानी रात आठ बजे दूरभाष पर सूचना मिली कि उनके पति एवं पुत्री की हत्या हो गई है।
जब सूचना पर वह रेलवे स्टेशन पहुंची तो फुट ओवरब्रिज पर उनके पति, पुत्री एवं एक अन्य युवक का शव खून से लथपथ पड़ा था।
पूछताछ करने पर चला कि तीसरा मृतक अमन कुमा है, जिसने उसकेे पति एवं पुत्री की हत्या कर स्वयं के सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।
आरोपित युवक के हाथ के पास एक देसी पिस्टल,अगल-बगल खोखा एवं कारतूस बरामद किया गया। अज्ञात कारणों से हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
पिता व आरोपित के सिर से आर-पार हो गई थी गोली
- इधर, सदर अस्पताल,आरा में शव मृत पिता, मृत पुत्री एवं आरोपित युवक तीनों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया। मृतक अनिल सिन्हा एवं आरोपित अमन के सिर के भाग में गोली आर-पार पाई गई।
- जबकि, छात्रा जिया के सिर में फंसी गोली नहीं निकल सकी। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल के अलावा कुल पांच गोली व खोखा जब्त किया है।
छात्रा एवं आरोपित का मोबाइल पाया गया लॉक, जांच के लिए सील
इधर, वारदात के बाद जब पुलिस ने मृत छात्रा एवं आरोपित का मोबाइल जब्त किया तो लाक पाया गया। एफएसएल की टीम ने पिता, छात्रा एवं आरोपित तीनों का मोबाइल सील कर दिया है। कोर्ट से अनुमति लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। जिससे की अनुसंधान में मदद मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।