Araria News: अररिया में देवर ने पहले भाभी की काटी जीभ फिर कई जगहों पर चाकू से किया वार, 5 लोग गिरफ्तार
अररिया में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। जमीन और आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष की शशिकला देवी की हत्या कर दी गई। शशिकला के देवर और अन्य आरोपितों ने चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की कार्रवाई में जुट गई है।

संवाद सूत्र, रानीगंज (अररिया)। रानीगंज थाना क्षेत्र के गीतवास वार्ड संख्या 11 में बसोबास की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष की शशिकला देवी को उसके देवर और अन्य लोगों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी।
घटना गुरुवार की देर शाम की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शुक्रवार को स्वजनों को सौंप दिया है। मामले में रानीगंज थाना में एक दर्जन से अधिक आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
एसडीपीओ ने नेतृत्व में टीम गठित कर पांच मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। मृतका के पुत्र रविशंकर कुमार ने आवेदन में बताया कि देर शाम जमीन को लेकर चल रहे पूर्व विवाद को लेकर वे लोग घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे।
चाकू से वार कर काट दी जीभ
मां के द्वारा मना करने पर चंद्रेश्वर मंडल बाल पकड़कर खींचने लगा और उठाकर पटक दिया। कुंदन कुमार एवं अनीता देवी दोनों मिलकर मेरी मां शशिकला देवी का पैर-हाथ पकड़ कर उनके साथ मारपीट करने लगे।
फिर चंद्रशेखर मंडल पहले चाकू से वार कर जीभ को काट दिया, फिर चाकू से गोद गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शरीर पर चाकू से कई वार किया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर होने पर पास के लोग दौड़े।
स्थानीय लोगों की मदद से रात करीब नौ बजे रेफरल अस्पताल रानीगंज ले गए। जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इधर एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर घटना हुई है। आपस में ही मारपीट हुई।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए पांच आरोपित
हत्या में शामिल पांच मुख्य आरोपित चंदेश्वर मंडल, कुदंन कुमार मंडल, अनीता देवी, ममता कुमारी, कंचन देवी सभी गीतवास वार्ड संख्या 11 निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच के लिए सैंपल अपने साथ ले गई। बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। दोषियों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।
इधर आवेदन में इन गिरफ्तार पांचों लोगों के अलावा सिंगेश्वर मंडल, रंजन कुमार मंडल, रिंकू मंडल, आलोक मंडल, मीरा देवी, प्रियंका कुमारी सहित दो नाबालिग को भी आवेदन में आरोपित किया गया है।
यह भी पढ़ें-
Bihar News: एक शिक्षिका को दिल दे बैठे थे टीचर और प्रिंसिपल, लव ट्रायंगल में सुपारी देकर कराया मर्डर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।