Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: एक शिक्षिका को दिल दे बैठे थे टीचर और प्रिंसिपल, लव ट्रायंगल में सुपारी देकर कराया मर्डर

    Bihar Crime News बिहार के दरभंगा जिले में कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के एक स्कूल में कार्यरत सहायक शिक्षक की हत्या का मामला सामने आया है। जांच में पता चला है कि हत्या की वजह एक प्रेम प्रसंग था। स्कूल के प्रधानाचार्य ने ही शिक्षक की हत्या के लिए सुपारी दी थी। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

    By Arun Kumar Rai Edited By: Yogesh Sahu Updated: Thu, 27 Mar 2025 12:58 PM (IST)
    Hero Image
    दरभंगा जिले में शिक्षक की हत्या मामले में एचएम समेत सात गिरफ्तार।

    संवाद सहयोगी, कुशेश्वरस्थान। बिहार के दरभंगा जिले में कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय अदलपुर के सहायक शिक्षक रामाश्रय यादव की हत्या एक फूल दो माली की चक्कर में हुई थी। रामाश्रय की हत्या के लिए स्कूल के ही प्रधानाचार्य रामचंद्र पासवान ने सहरसा और मधेपुरा के बदमाशों को सुपारी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रिंसिपल ने रामाश्रय का जिससे भूमि विवाद चल रहा था, उसे भी वारदात में शामिल कर लिया था, ताकि हत्या की साजिश नाकाम नहीं हो सके।

    क्या है प्रेम प्रसंग में मर्डर का पूरा मामला?

    बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि साजिश के तहत बीती 28 जनवरी को बुलेट से शिक्षिका के साथ स्कूल जा रहे अदलपुर निवासी रामाश्रय को कचरुखी पुल पर दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

    इस दौरान बुलेट से बदमाशों ने शिक्षिका को नीचे उतार दिया था। इस मामले में प्रधानाचार्य सहित सात आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है।

    पुलिस ने किसे किया गिरफ्तार?

    पुलिस ने मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें प्रधानाचार्य सह अदलपुर निवासी रामचंद्र पासवान सहित सहरसा जिले के महिषी थानाक्षेत्र क्षेत्र के झाझा निवासी रंजन यादव उर्फ निरंजन शामिल है।

    इनके अलावा सिरवार निवासी प्रभाकर यादव सहित भर्राही थानाक्षेत्र के घुरगांव निवासी सुबोध कुमार यादव, सुपौल जिले के पिपरा थानाक्षेत्र के अमहा सायफन निवासी शंभू कुमार चौधरी के अतिरिक्त दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थानाक्षेत्र के बहेड़ा निवासी लालो यादव, पुत्र हीरा यादव शामिल हैं।

    इन लोगों के पास से दो कट्टा, चार जिन्दा कारतूस सहित छह मोबाइल को जब्त किया गया है। पूछताछ में बदमाश रंजन कुमार, सुदर्शन कुमार झा और सुबोध कुमार का नाम सामने आया है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

    सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे बढ़ी जांच

    एसडीपीओ चौधरी ने बताया कि वारदात के बाद फुटेज मिली थी। उसकी मदद से पांच फरवरी को सहरसा जिले के कनरिया के तेलाठी मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया था। मुकेश से की गई पूछताछ में कई जानकारी मिली थीं। इसके साथ ही तकनीकी सेल की भी मदद ली गई।

    उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि प्रधानाचार्य और शिक्षक रामाश्रय विद्यालय की एक शिक्षिका से प्रेम कर रहे थे। इसकी भनक जब प्रधानाचार्य को लगी तो उसने शिक्षक को रास्ते से हटाने के लिए सहरसा और सुपौल के बदमाशों को सुपारी दे दी।

    सबसे पहले सहरसा में पकड़े गए तीन सुपारी किलर

    चौधरी ने बताया कि इस साजिश में साथ देने के लिए प्रिंसिपल ने शिक्षक का जिस ग्रामीण से भूमि विवाद चल रहा था, उसे भी अपना सहयोगी बना लिया। उन्होंने बताया कि मामले में झाड़ा घाट गोबराही रंगेलीपुर से सहरसा जिले के तीनों बदमाशों को पहले दबोचा गया।

    इनकी तलाशी लेने पर हथियार बरामद हुआ। इसके बाद प्रधानाचार्य, लालो, गंगा और सुपौल जिले के हीरा की संलिप्तता सामने आई। बताया कि शिक्षक रामाश्रय और लालो के बीच में भूमि विवाद को लेकर विवाद चल रहा था।

    छापेमारी में घनश्यामपुर के थानाध्यक्ष अजीत कुमार, कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, तिलकेश्वर थानाध्यक्ष अंकित चौधरी, जमालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, बड़गांव थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी आदि शामिल थे।

    गिरफ्तार बदमाशों का अपराध से गहरा नाता, अन्य की तलाश जारी

    कुशेश्वरस्थान थानाक्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय अदलपुर के सहायक शिक्षक रामाश्रय यादव की हत्या मामले में गिरफ्तार बदमाशों का अपराध से गहरा रिश्ता पाया गया है। रंजन यादव के विरुद्ध सहरसा जिले के सदर थाना में कांड संख्या 926/19, 927/19, 710/21, 522/23, 572/23, 683/23, सौर बाजार थाना में कांड संख्या 544/23, महिषी थाना में कांड संख्या 252/23 और 390/07 सहित समस्तीपुर जिला के सिंधिया थाना में कांड संख्या 122/19 दर्ज हैं।

    वहीं, प्रभाकर यादव के विरुद्ध सहरसा जिला के महिषी थाना में 52/18,72/18, 82/18, 112/18, 88/15, 116/16, सदर थाना में 297/20, 481/20 दर्ज है। जबकि, मुकेश यादव के विरुद्ध सहरसा में 49/18, सदर थाना में 841/18, 443/17, किशनपुर थाना में कांड संख्या 160/16, 204/16, 194/16, सलखुआ थाना में कांड संख्या 40/21, महिषी थाना में 50/14, सौर बाजार थाना में 138/17, बख्तियारपुर थाना में कांड संख्या 421/16 दर्ज हैं।

    इसके अलावा लालो यादव के विरुद्ध कुशेश्वरस्थान थाना में पांच कांड, उसके पुत्र हीरा यादव के विरुद्ध कुशेश्वरस्थान थाना में चार और प्रधानाचार्य रामचन्द्र पासवान के विरुद्ध कुशेश्वरस्थान थाना में तीन प्राथमिकी दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें

    आरा रेलवे स्टेशन कांड: सिरफिरे ने क्यों मारी पिता-पुत्री को गोली? अब मोबाइल CDR की जांच से खुलेगा सारा राज

    Bihar News: शराब तस्करों से सांठ-गांठ में महिला ASI निलंबित, वायरल ऑडियो क्लिप से अब खतरे में पड़ी नौकरी