Sand Mafia: बालू से काली कमाई करने वाले माफियाओं की सूची तैयार, लिस्ट में 2 विधान पार्षदों का भी नाम; ED तक पहुंचा मामला
Bihar Crime News आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने बालू की काली कमाई से संपत्ति अर्जित करने वाले अलग-अलग जिलों के करीब 55 माफिया की सूची तैयार की है। इनमें से कुछ के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पास प्रस्ताव भी समर्पित कर दिया गया है। जबकि कुछ के विरुद्ध अभी जांच चल रही है। इनमें सत्ता से लेकर विपक्ष के कुछ नेता और सफेदपोश भी हैं।

जागरण संवाददाता, आरा। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने बालू की काली कमाई से संपत्ति अर्जित करने वाले अलग-अलग जिलों के करीब 55 माफिया की सूची तैयार की है। इनमें से कुछ के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पास प्रस्ताव भी समर्पित कर दिया गया है। जबकि, कुछ के विरुद्ध अभी जांच चल रही है।
इनमें सत्ता से लेकर विपक्ष के कुछ नेता और सफेदपोश भी हैं। सूची में दो विधान पार्षदों का भी नाम है। इनमें सर्वाधिक नाम पटना, भोजपुर व रोहतास जिले से हैं, जिन पर ईओयू की कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
आर्थिक अपराध इकाई ने सूची में शामिल माफिया के विरुद्ध बिहार क्राइम कंट्रोल एक्ट की धारा 2024 के तहत सीसीए लगाने का आदेश भी संबंधित जिलों को दिया है।
गौरतलब हो कि ईओयू, पटना ने बालू की अवैध कमाई से संपत्ति अर्जित करने वाले माफिया के विरुद्ध पीएमएलए (प्रीवेंशन आफ मनी लाड्रिंग एक्ट) के अन्तर्गत कार्रवाई के लिए संबंधित जिलों से प्रस्ताव मांगा था। इसके आधार पर संबंधित जिलों ने अपने-अपने क्षेत्र के माफिया के विरुद्ध ईओयू के पास प्रस्ताव भेजा है।
बांका जिले के छह माफिया के नाम शामिल
इसके आधार पर आर्थिक अपराध इकाई ने सूची तैयारी की है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार सूची में पटना जिले के 15, भोजपुर जिले के 10, रोहतास जिले के 10, औरंगाबाद जिले के आठ, रोहतास जिले के 10, जहानाबाद एक एवं बांका जिले के छह माफिया के नाम शामिल हैं।
खासकर ब्राडसन कंपनी से जुड़े बालू कारोबारियों के सर्वाधिक नाम हैं, जो पटना के बिहटा, रानी तालाब व मनेर क्षेत्र के निवासी हैं। इनमें कुछ के विरुद्ध ईडी कार्रवाई कर रही है। औरगांबाद जिले के ब्राडसन एवं मेसर्स आदित्या कंपनी से जुड़े लोगों के अलावा अन्य के नाम हैं।
ईडी की कार्रवाई में बेउर जेल में बंद भोजपुर-बक्सर के विधानपार्षद राधा चरण साह के करीबी का नाम भी रोहतास जिले की सूची में है। भोजपुर जिले के जिन 10 माफिया के नाम ईओयू की सूची में हैं, उसमें पुंज सिंह के विरुद्ध ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले दिनों छापेमारी भी हुई थी।
क्या है पीएमएलए एक्ट
पीएमएलए अर्थात धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 एक ऐसा कानून है जो अवैध रूप से कमाए गए काले धन को सफेद धन में परिवर्तित करने अर्थात मनी लान्ड्रिंग से रोकता है और आवश्यकता पड़ने पर उसे जब्त करने का भी अधिकार देता है। मनी लान्ड्रिंग वह अपराध है, जो किसी संदिग्ध व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा अपराधिक आय को वैध बनाने में किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।