Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushil Modi: तेज प्रताप यादव के बाद सुशील मोदी के घर पहुंचे नीतीश कुमार, देखकर हो गए भावुक; कहा- वह फिर से...

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 08:39 AM (IST)

    Bihar Politics बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी इन दिनों कैंसर से जूझ रहे हैं। हाल ही में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने उनसे मुलाकात की थी। अब सीएम नीतीश कुमार भी उनके घर पहुंचे। इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। उनके साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी व राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा भी मौजूद थे।

    Hero Image
    बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रविवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) के राजेंद्र नगर स्थित आवास जाकर उनके स्वास्थ्य का हाल लिया। उनके उपचार के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सुशील मोदी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि वह शीघ्र स्वस्थ होकर लोगों की सेवा के लिए फिर से उपस्थित होंगे। मुख्यमंत्री की इस मुलाकात के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary), जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी व राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा भी मौजूद थे।

    तेज प्रताप ने की थी सुशील मोदी से मुलाकात

    इससे पहले, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Yadav) के बड़े पुत्र व पूर्व पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शुक्रवार की देर रात सुशील कुमार मोदी का हाल जानने उनके घर आवास पहुंचे। सुशील मोदी से मिलने के बाद तेज प्रताप यादव भावुक दिखे।

    तेज प्रताप यादव ने भगवान कृष्ण से की प्रार्थना

    उन्होंने कहा कि बड़ी बहन के एक्स पर किए पोस्ट से मुझे जानकारी हुई कि सुशील कुमार मोदी अस्वस्थ हो गए हैं। वे मेरे पिता लालू प्रसाद के मित्र हैं। जेपी आंदोलन में उन्होंने मेरे पिता के साथ कार्य किया है। ऐसे में मुझसे रहा नहीं गया और मैं उनसे मिलने आ गया। उनकी स्थिति बेहतर नहीं है। मैं भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें जल्द स्वस्थ करें।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics: 'युवा पीढ़ी को बताएं क्या था जंगलराज?' नीतीश की बुजुर्गों से अपील, लालू-राबड़ी पर भी किया अटैक

    Bihar Politics: दावा माई-बाप का, मगर भरोसा M-Y पर; जानें लोकसभा चुनाव में क्या है लालू-तेजस्वी पूरी रणनीति

    comedy show banner