Bhagalpur News: अतिक्रमण हटाने की खबर सुनते ही दुकानदार को आया हार्ट अटैक, बेकाबू हुई भीड़ तो सरकार ने कर दिया एलान
भागलपुर में घंटाघर सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची यातायात विभाग की टीम द्वारा जैसे ही अतिक्रमण हटाना शुरू किया गया एक दुकानदार की हार्ट अटैक ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर में घंटाघर सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के दौरान एक दुकानदार की मौत हो गई, जिसके बाद अन्य दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया। मृतक के स्वजनों और अन्य दुकानदारों द्वारा सड़क पर आगजनी कर दी गई।
अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम
दरअसल शनिवार सुबह यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात विभाग की टीम घंटाघर चौक के किनारे अवैध तरीके से दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई करने पहुंची थी। इसी दौरान फल दुकानदार 55 वर्षीय महेंद्र साह की मौत हो गई। महेंद्र की मौत के बाद घंटाघर चौक पर जमकर बवाल हुआ।
मृतक के स्वजनों ने किया हंगामा
मृतक के स्वजनों और अन्य दुकानदारों द्वारा सड़क पर जाम लगा दिया गया, इस दौरान आगजनी भी की गई। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। सड़क के किनारे ठेले पर मृतक के स्वजन लाश लेकर बैठे रहे।
.jpg)
आक्रोशित लोगों ने की आगजनी।
मृतक की पत्नी ने यातायात डीएसपी पर लगाए आरोप
मृतक के पत्नी कमला देवी ने यातायात डीएसपी पर पति को मारने और डांटने का आरोप लगाया है। पत्नी ने यहां तक कहा कि अतिक्रमण हटा रही पुलिस ने दुकानदारों पर लाठी भी चलाई है।
वहीं स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान महेंद्र साह को हार्ट अटैक आया, जिसके कारण वह गिर पड़े। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जाने लगा इस दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
दुकानदारों ने बताया कि पुलिस द्वारा दुकानदारों को बुरा-भला कहा गया है। वहीं घटना के बाद सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। शहर विधायक अजीत शर्मा और सदर एसडीएम धनंजय कुमार मौके पर पहुंचकर मृतक के स्वजनों से बातचीत करने का प्रयास कर रहे हैं।
10 लाख रुपये और सरकारी नौकरी की मांग
मृतक के स्वजन और दुकानदार 10 लाख रुपये और सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े हुए हैं। घटना के डेढ़ घंटे बाद मौके पर अग्निशमन की टीम ने पहुंचकर सड़क पर लगाई गई आग को बुझाया। वहीं घटना के बाद जाम लगा हुआ है। मांगों को स्टांप में लिखवाने के बाद भीड़ हटाई जा सकी।
.jpg)
स्टांप में लिखी गई मांगे।
वाहनों को किया गया डायवर्ट
कचहरी चौक से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को दूसरी ओर डायवर्ट किया गया है। वहीं सदर अस्पताल के पास से भी घंटाघर पहुंचने वाले रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है, जिसके कारण लोगों को पैदल आना-जाना पड़ रहा है और काफी परेशानी हो रही है।
महेंद्र साह को पहले भी आ चुका था हार्ट अटैक
55 वर्षीय महेंद्र घंटाघर में सड़क के किनारे कई वर्षों से फल का दुकान लगा रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी उन्हें हार्ट अटैक आ चुका था। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि महेंद्र पिछले कई दिनों से बीमार थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।