Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में होली से पहले कई थानाध्यक्षों का ट्रांसफर, 24 घंटे में संभालेंगे जिम्मेदारी; यहां देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 01:20 PM (IST)

    पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने जिले के बेलसर करताहा एवं कटहरा थाने में नए थाना अध्यक्ष बनाए हैं। एसपी ने पुलिस अवर निरीक्षक अनुरंजन कुमार को थाना अध्यक्ष करताहा से थाना अध्यक्ष बेलसर बनाया है। कुणाल कुमार आजाद को अपर थाना अध्यक्ष बिदुपुर से थाना अध्यक्ष करताहा बनाया गया है। दीपक कुमार 3 को थाना अध्यक्ष कटहरा बनाया गया है।

    Hero Image
    बेलसर, करताहा एवं कटहरा में बनाए गए नए थाना अध्यक्ष

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। होली पर्व से पूर्व पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने जिले के बेलसर, करताहा एवं कटहरा थाने में नया थाना अध्यक्ष बनाया है। सभी को 24 घंटे के अंदर अपने नव पदस्थापन पर योगदान देने का आदेश दिया गया है। एसपी ने पुलिस अवर निरीक्षक अनुरंजन कुमार को थाना अध्यक्ष करताहा से थाना अध्यक्ष बेलसर बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला

    • पुलिस अवर निरीक्षक कुणाल कुमार आजाद को अपर थाना अध्यक्ष बिदुपुर से थाना अध्यक्ष करताहा बनाया गया है।
    • पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार 3 को नगर थाना अनुसंधान इकाई से थाना अध्यक्ष कटहरा बनाया गया है।
    • पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार 1 को प्रभारी थाना अध्यक्ष बेलसर थाना से नगर थाना हाजीपुर अनुसंधान इकाई बनाया गया है।
    • पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार 3 को थाना अध्यक्ष बेलसर से दिवा पदाधिकारी पुलिस केंद्र हाजीपुर में तैनात किया गया है।

    आपको बता दें कि बीते दिनों कटहरा थाना अध्यक्ष को एक युवक के साथ मारपीट के मामले में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया था, जिसके बाद अब पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बड़ा फेरबदल किया है।

    सारण : मशरक में डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी, महुआ फास नष्ट

    मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भिखम पासी टोला गांव में डीएसपी मशरक अमरनाथ के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान में इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार के साथ पुलिस के जवान मौजूद रहे।

    छापामारी में जब्त शराब।

    होली के पहले चला अभियान

    डीएसपी अमरनाथ ने बताया कि होली पर्व को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य हुड़दंगियों पर नजर रखना और शांति व्यवस्था बनाएं रखना है। साथ ही अवैध शराब की धरपकड़ की गई।

    डीएसपी ने बताया कि तरैया, इसुआपुर, पानापुर और मशरक थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे होली पर्व पर विधि व्यवस्था में हुड़दंगियों पर नजर रखे और ध्यान रखें कि किसी भी सूरत में शांति व्यवस्था भंग न हो।

    होली में शराब को लेकर धरपकड़ के लिए विशेष छापामारी चलाएं। वहीं, डीएसपी ने सभी से अपील किया हैं कि वे भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली का त्योहार मनाएं।

    अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और इसकी सूचना तुरंत पुलिस पदाधिकारी को देने की भी अपील आम लोगों से अपील की गई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी फर्जी खबरों से बचने की सलाह दी गई है।

    ये भी पढ़ें

    Saran News: वायरल ऑडियो मामले में नपे मुफस्सिल थानाध्यक्ष, जांच में पाए गए दोषी; डिपार्टमेंटल एक्शन भी शुरू

    Sheohar News: रिश्वतखोरी मामले में SP के एक्शन से मचा हड़कंप, कांस्टेबल निलंबित; इंस्पेक्टर लाइन हाजिर