गर्मी से पाना है छुटकारा तो घूम आएं उत्तराखंड, IRCTC लेकर आया 11 दिन का स्पेशल टूर पैकेज; पढ़ें बजट
IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train आइआरसीटीसी पहली बार भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से मानसखंड यात्रा कराएगी। यह उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से किया जा रहा है। इधर गर्मी में बढ़ती भीड़ से निजात पाने के लिए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसी कड़ी में पटना और आरा के रास्ते उधना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

10 रात एवं 11 दिन की होगी यात्रा
पटना व आरा के रास्ते उधना के लिए जाएगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने पटना और आरा के रास्ते उधना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार के जयनगर से उधना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 28 मई को जयनगर से दो बजे खुलेगी।
जयनगर से ट्रेन खुलने के बाद मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा एवं बख्तियारपुर होते हुए 10.20 बजे पटना पहुंचेगी।
यही ट्रेन 11.25 बजे आरा, 12.30 बजे बक्सर होते हुए प्रयागराज जाएगी। वहां से यह ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी के रास्ते 29 मई को उधना पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।