Cyclone Remal को लेकर रेलवे अलर्ट, लंबी दूरी की छह ट्रेनें रद्द; एक को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
Cyclone Remal ओडिशा में तूफान रेमल के खतरों को देखते हुए रेलवे अलर्ट है। 25 से 27 मई के बीच ओडिशा के तटीय क्षेत्र और खड़गपुर से सटे क्षेत्रों से गुजरने वाली छह ट्रेनों को रद्द और एक को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। रेलवे का मानना है कि जिन इलाकों से ट्रेनें गुजरती है उन जगहों पर चक्रवात के चलते भू स्खलन होने की संभावना है।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Cyclone Remal ओडिशा के तटीय क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण चक्रवात तूफान रेमल आ रहा है, जो 25 से 27 मई के बीच ओडिशा के तटीय क्षेत्र सहित खडगपुर से सटे क्षेत्रों से गुजरेगा। ऐसे में रेल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर खड़गपुर से दीघा जाने वाली छह ट्रेनों को रद्द व एक को शार्ट टर्मिनेट किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
ये ट्रेनें रहेंगी शार्ट टर्मिनेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।