Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Rescheduled: ट्रेनों की लेटलतीफी से 7 रेलगाड़ियां की गईं रिशेड्यूल, अब इस समय होंगी रवाना

    Updated: Fri, 24 May 2024 11:59 PM (IST)

    बढ़ती ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण लगातार डाउन ट्रेन को बार-बार रि-शिड्यूल किया जा रहा है और इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने सात ट्रेनों को रि-शिड्यूल किया है। जारी आदेश के तहत हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस हावड़ा-सीएसटीएम मुंबई मेल सहित 7 ट्रेनों को रद्द किया गया है।

    Hero Image
    ट्रेनों की लेटलतीफी से 7 रेलगाड़ियां की गई रिशेड्यूल

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। ट्रेनों की लेटलतीफी लगातार बढ़ती जा रही है और इसके कारण डाउन ट्रेन को रेल प्रशासन को बार-बार रि-शिड्यूल करना पड़ रहा है।

    इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नए आदेश के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे ने शुक्रवार को सात ट्रेनों को रि-शिड्यूल किया गया है।

    इन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल

    बता दें कि जारी आदेश के तहत 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस जो रात नौ बजकर 55 मिनट पर रवाना होने वाली थी, अब 25 मई की सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर हावड़ा से रवाना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, 12810 हावड़ा-सीएसटीएम मुंबई मेल शाम सात बजकर 40 मिनट के बजाए, रात 09 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी।

    06096 सांतरागाछी-तांबरम साप्ताहिक स्पेशल भी 09 बजकर 40 मिनट के बजाए 25 मई की सुबह 01 बजे रवाना होगी। इसके अलावा खड़गपुर-टाटा पैसेंजर स्पेशल भी शाम छह बजे के बजाए साढ़े सात बजे रवाना की गई।

    18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस पुरी से रात आठ बजकर 45 मिनट के बजाए, 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी।

    वहीं 18427 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस 25 मई की सुबह सवा चार बजे के बजाए रात 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना की जाएगी और 13288 आरा-दुर्ग शाम पौने सात बजे के बजाए साढ़े आठ बजे रवाना की गई।

    आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों के कारण चार ट्रेनें रद्द रहेंगी

    दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेलवे 28 मई से लेकर 02 जून तक रेल विकास का कार्य को अंजाम देगी। इस कारण रेलवे ने चार ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है।

    वहीं, रेलवे ने 29 , 31 मई और 02 जून को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर- हटिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर हटिया स्टेशन तक जाएगी।

    ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

    28, 31मई और 02 जून को ट्रेन नंबर 08680 / 08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।

    29 मई को ट्रेन नंबर 08644 / 08643 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।

    ये भी पढ़ें-

    Train Cancelled: चक्रवात रैमेल का ट्रेनों पर पड़ा असर, रेलवे ने दीघा जाने वाली 8 रेलगाड़ियां की रद्द

    Howrah-Ranchi Vande Bharat Express की टाइमिंग में हुआ बदलाव, 10 जून से चलेगी इस नए टाइम टेबल के अनुसार