ट्रेन के AC कोच में नशाखुरानी गैंग के शिकार बने नौसेना अधिकारी, जब टॉयलेट से आकर पानी पिया तो...
डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी जा रहे नौसेना अधिकारी विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गए। किशनगंज के पास टॉयलेट से लौटने के बाद पानी पीने से वे बेहोश हो गए। बछवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां होश आने पर उन्होंने चोरी की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अधिकारी को घर के लिए रवाना कर दिया है।

संवाद सूत्र, बछवाड़ा (बेगूसराय)। ट्रेन से डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी जा रहे नौसेना के अधिकारी को नशाखुरानी गिरोह ने शिकार बना लिया। मंगलवार की शाम बेहोशी की हालत में उन्हें बछवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया।
बुधवार की सुबह होश में आने पर बछवाड़ा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे एवं उनसे घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की। अधिकारी ने स्वयं को तमिलनाडु के शिवगिरी थाना क्षेत्र के पुदुर गांव निवासी स्व. वेंकट स्वामीनाथन के पुत्र रोबिन स्वामीनाथन बताया।
थर्ड एसी में यात्रा कर रहे थे नौसेना अधिकारी
बताया कि उनके घर में एक हादसा होने की सूचना मिलने पर वह 26 अप्रैल को डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी जाने वाली विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी तृतीय श्रेणी में यात्रा कर रहे थे।
जब शौचालय से वापस आए तो...
किशनगंज रेलवे स्टेशन के समीप वह शौचालय गए। लौटकर सीट पर आए और अपने पास रखी बोतल से पानी पिया, इसके बाद बेहोश हो गए। आंख खुलने पर उन्होंने स्वयं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बछवाड़ा में पाया।
उनके सोने की अंगूठी, गले से सोने की चेन एवं मोबाइल सहित कई महत्वपूर्ण सामानों की चोरी कर ली गई। बछवाड़ा थाना अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लिया और नौसेना अधिकारी का बेहतर उपचार करवाकर राजकीय रेल पुलिस की देखरेख में उन्हें घर के लिए ट्रेन से प्रस्थान कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।