Updated: Wed, 30 Apr 2025 03:45 PM (IST)
मुंगेर जिले के धरहरा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में सुधार होगा। जमालपुर से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने पर विचार किया जा रहा है जिसके लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट का इंतजार है। जमालपुर रेलवे स्टेशन मालदा रेल मंडल का राजस्व देने वाला महत्वपूर्ण स्टेशन है। इस दिशा में रेलवे अधिकारियों ने सकारात्मक संकेत दिए हैं।
जागरण संवाददाता, मुंगेर। जमालपुर-किऊल रेलखंड स्थित धरहरा स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ने वाली है। यहां दो नंबर प्लेटफॉर्म से स्टेशन परिसर तक आने-जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) और स्टेशन परिसर में सार्वजनिक शौचालय बनेगा। मंगलवार को आसनसोल में संपन्न हुई मालदा-आसनसोल रेल मंडल कमेटी की बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने प्रमुखता से उठाया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस पर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देऊस्कर ने पूरी तरह से आश्वस्त किया है। जिलाध्यक्ष कमेटी की बैठक में सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए थे। जिलाध्यक्ष ने पिछले बैठक में उठाए गए भागलपुर-हावड़ा वंद भारत एक्सप्रेस का परिचालन जमालपुर से हो, इसे बारे में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से जानकारी ली।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि जमालपुर मालदा रेल मंडल का अंतिम राजस्व देने वाला तीसरा बड़ा स्टेशन है। एशिया का पहला रेल कारखाना है, इसके बाद भी इस दिशा में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मुंगेर जिले के व्यापारियों और आमलोगों को काफी राहत मिलेगी। कारोबार भी वूम करेगा।
वंदे भारत का परिचालन होने से सुपर एक्सप्रेस पर दवाब काफी कम हो जाएगा। छह माह के प्रायोगिक तौर पर ही वंदे भारत का विस्तार कर देख लें। इस पर महाप्रबंधक ने समय पालन, आरक्षण और फिजिबिलिटी जांच कराने को लेकर आश्वस्त किया।
जमालपुर डीजल शेड व वर्कशॉप हो सुदृढ़
बैठक में कहा गया कि 24 सितंबर को हुई बैठक में सांसद सह केंद्रीय मंत्री की ओर से यह प्रस्ताव दिया गया था की जमालपुर डीजल शेड में अभी 21 इलेक्ट्रिक इंजन का रखरखाव हो रहा है। इसमें तीन कंडम है। वास्तविक लोड अभी मात्र 18 इलेक्ट्रिक इंजनन का है। इसे बढ़ाकर 100 करना चाहिए, साथ ही यहां डीजल इंजन का लोड जो 45 है उसे भी बढ़ाया जाना चाहिए।
नचिकेता मंडल ने केंद्रीय मंत्री की ओर से आभार जताते हुए कहा कि डीजल शेड को अब 51 इलेक्ट्रिक इंजन का रखरखाव का भार दिया गया है, साथ ही 47 डीजल इंजन के रखरखाव का काम डीजल शेड जमालपुर में हो रहा है। विस्तारीकरण के लिए बोर्ड ने 47 करोड़ की राशि स्वीकृत भी दी गई है।
डीजल शेड की होल्डिंग क्षमता बढ़ाने की बात कहीं। एशिया का पहला रेल कारखाना में पूर्व में बॉक्स-एन वैगन के साथ अब बॉक्सएन-एचसी, बीबीसीएन, बीएलसीएस और बीटीपीएल वैगन के निर्माण का लोड भी दिया गया है। जिलाध्यक्ष ने यहां नए आधुनिक रेल कोच निर्माण की संभावना तलाशने की बात कहीं।
ठहराव सहित कई मुद्दे प्रमुखता से उठे
- दशरथपुर में राजेंदर-नगर बांका इंटरसिटी अप में रुकती है, डाउन में इसका ठहराव हो, साथ ही यहां आरक्षण काउंटर खुले।
- बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर पटना-दुमका इंटरसिटी, भागलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक का ठहराव के साथ कोरोना के बाद हटे फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव फिर से मिले।
- रतनपुर स्टेशन ट्रेन संख्या 13235-13236, 13023-13024 का ठहराव की मांग की गई।
- ऋषिकुंड हाल्ट पर लगातार ट्रैक क्रॉस के कारण हो रही घटना को लेकर आरओबी या एफओबी बनाने की मांग की।
- मुंगेर जिले अंतर्गत आने वाले रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी के लिए जिलाधिकारी की ओर से एनओसी निर्गत किया गया है, इसका निर्माण जल्द शुरू हो।
ये भी पढ़ें- Supaul News: सुपौल वालों के लिए खुशखबरी, मिल गई एक और सुपरफास्ट ट्रेन; इस रूट को करेगी कवर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।