Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: धनबाद वालों के लिए खुशखबरी, अब इस रूट पर भी चलेगी समर स्पेशल ट्रेन; जानिए पूरा शेड्यूल

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 02:44 PM (IST)

    रेलवे ने धनबाद से कोयंबटूर के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की मंजूरी दी है। यह ट्रेन कोयंबटूर से 2 मई से 23 मई तक हर शुक्रवार और धनबाद से 5 मई से 26 मई तक हर सोमवार को चलेगी। स्लीपर श्रेणी के यात्रियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण सुविधा होगी जिससे कामगारों और मरीजों को लाभ मिलेगा। बुकिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    धनबाद-कोयंबटूर के बीच मई में चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, धनबाद। दक्षिण भारत जानेवाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने धनबाद से कोयंबटूर के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को मंजूरी दी है। कोयंबटूर से दो से 23 मई प्रत्येक शुक्रवार तथा धनबाद से पांच से 26 मई तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण भारत जानेवाली ट्रेनों के स्लीपर श्रेणी में लंबी प्रतीक्षा सूची के मद्देनजर रेलवे ने इस ट्रेन को केवल स्लीपर कोच के साथ चलाने की घोषणा की है।

    बुधवार से टिकटों की बुकिंग शुरू होने की संभावना है। इस ट्रेन से कामगार व कम आय वर्ग वाले यात्रियों के साथ-साथ इलाज कराने वेल्लूर जानेवाले मरीजों को भी साप्ताहिक ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी।

    टाइम टेबल

    • 06063 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। कोयंबटूर से दिन में 11:50 पर चलकर रविवार सुबह 5:50 पर बोकारो तथा सुबह 8:30 पर धनबाद आएगी।
    • 06064 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल प्रत्येक सोमवार को चलेगी। धनबाद से सुबह 6:00 बजे चलकर सुबह 7:35 पर बोकारो तथा बुधवार अलसुबह 3:45 पर कोयंबटूर पहुंचेगी।

    इन स्टेशनों पर ठहराव

    धनबाद से कोयंबटूर के बीच चलने वाली ट्रेन का ठहराव बोकारो, मूरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगड़ा, संबलपुर, टिटलागढ़, मुनीगुड़ा, रायगढ़, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, दुव्वाड़ा, राजमुंदरी, ताडेपल्लीगुडेम, एलुरू, विजयवाड़ा, ओंगुल, नेल्लोर, गुडूर, पेरंबूर, काटपाडी, जोलारपेट्टई, सेलम, इरोड व तिरुप्पुर में होगा।

    27 मई तक चलेगी बरौनी-पोत्तनूर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन

    मंगलवार से बरौनी-पोत्तनूर कोयंबटूर समर स्पेशल ट्रेन की सेवा बहाल हो गई। 06056 बरौनी-पोत्तनूर साप्ताहिक समर स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 27 मई तक चलेगी। 06055 पोत्तनूर-बरौनी समर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 24 मई तक चलेगी।

    बरौनी से रात 11:45 पर खुल कर सुबह 5:50 पर धनबाद, सुबह 7:35 पर बोकारो तथा शुक्रवार अलसुबह 3:45 पर पोत्तनूर पहुंचेगी। वापसी में पोत्तनूर से शनिवार दिन में 11:50 पर रवाना होकर सोमवार सुबह 5:50 पर बोकारो, सुबह 7:05 पर धनबाद तथा दोपहर 2:30 पर बरौनी पहुंचेगी।

    ये भी पढ़ें- Garib Rath Train: 748 दिनों में यात्रियों की जेब से निकले 8 करोड़ 87 लाख ज्यादा, क्या है पूरा खेल?

    ये भी पढ़ें- 895 रुपये में धनबाद से मुंबई का सफर, इस ट्रेन में लगेंगे जनरल और स्लीपर कोच; 17 जून से बुकिंग